छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कवर्धा: पंडरिया में अचानक हुई बारिश, किसानों की बढ़ी चिंता - rain fall in kawardha

कवर्धा के पंडरिया में मौसम ने अचानक मिजाज बदला है. मौसम में बदलाव के बाद हुई बारिश से तापमान में गिरावट आई है.

rainfall in kawardha
पंडरिया में अचानक हुई बारिश

By

Published : Jun 2, 2020, 2:45 PM IST

कवर्धा:पंडरिया विकासखंड में सुबह से ही मौसम ने करवट ली है. वहीं सोमवार की से सुबह मौसम साफ था, लेकिन दोपहर होते-होते अचानक मौसम बदल गया और बारिश शुरू हो गई.

पंडरिया में बारिश

बता दें कि कई दिनों से तेज धूप और गर्मी हो रही थी. गर्मी होने से हवाओं में भी गर्म का एहसास हो रहा था. वहीं सब्जी किसानों को एक ओर जहां लॉकडाउन की वजह से भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है, वहीं बेमौसम बरसात ने भी उनकी चिंता बढ़ा दी है. खेतों में फसल पककर तैयार है, ऐसे में उन्हें इसके खराब होने की आशंका सता रही है.

तापमान में आई गिरावट
बारिश की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. पंडरिया का तापमान घटकर 33 डिग्री के करीब पहुंच गया है. बता दें कि, प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने पहले ही चेतावनी जारी की थी.

पढ़ें- प्रदेश में आज बारिश के आसार, 15 जून तक आ सकता है मानसून

मौसम विभाग ने दी थी चेतावनी

बता दें कि प्रदेश के कई हिस्सों में पिछले दो महीनों से लगातार तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश का सिलसिला जारी है. कुछ जगहों पर ओलावृष्टि भी हुई है. इस बेमौसम की बारिश की वजह से लोगों को जहां स्वास्थ्य संबंधी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, वहीं किसानों को भी भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है.

पंडरिया में अचानक हुई बारिश

छत्तीसगढ़ में 15 जून तक मानसून आने की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक आज मानसून केरल पहुंच सकता है. बता दें कि केरल के 14 स्टेशन में से 80 फीसदी स्टेशनों पर लगातार 2 दिनों तक 2.5 मिलीमीटर या इससे ज्यादा बारिश होने पर ही दूसरे दिन मानसून घोषित होता है. वहीं चक्रीय चक्रवाती घेरा और द्रोणिका के प्रभाव से रविवार की दोपहर बाद राजधानी सहित प्रदेश के अन्य जगहों पर तेज हवा चलने के साथ ही हल्की बारिश हुई है, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि, प्रदेश में मानसून 15 से 20 जून के आसपास आ सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details