छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पंडरिया के किसानों को मिलेगा रबी फसल का मुआवजा, हितग्राहियों की सूची जारी - मुआवजे की पहल

पंडरिया ब्लॉक में रबी फसल की क्षतिपूर्ति के लिए किसानों की सूची जारी की गई है. कुछ इलाकों के किसानों के नाम सूची में नहीं है. जिसे लेकर कृषि अधिकारी ने कहा है कि जल्द ही नई सूची भी जारी की जाएगी.

rabi-crop-compensation-list-released
किसानों को मिलेगा रबी फसल का मुआवजा

By

Published : Oct 7, 2020, 3:42 PM IST

कवर्धा:पंडरिया में किसनों को रबी फसल की क्षतिपूर्ति (मुआवजा) से संबंधित हितग्राहियों की सूची जारी कर दी गई है. सूची जारी होने के बावजूद कुछ किसान असमंजस में हैं. कुछ इलाकों के किसानों का नाम सूची में नहीं है. कुकदूर उपतहसील और कुन्डा उपतहसील की सूची फिलहाल जारी नहीं हुई है. यहां के किसानों को मुआवजे की चिंता सता रही है. पंडरिया ब्लॉक के जिन किसानों के नाम रबी फसल का मुआवजा मिलना है. उन्होंने सरकार के प्रति अपनी खुशी भी जाहिर की है.

मुआवजा के लिए हितग्राहियों की सूची जारी

पढ़ें:रायपुर शहर से कोरोना के 75 फीसदी मामले, ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण महज 25 फीसदी

बेमौसम बारिश से फसल हुई थी खराब

रबी की फसल की बुआई के समय कम तापमान और पकते समय शुष्क और गर्म वातावरण की जरूरत होती है. इसलिए अक्टूबर-नवंबर में फसल बोई जाती है और मार्च-अप्रैल में काटी जाती है. इसे नकदी फसल कहा जाता है. जनवरी-फरवरी से शुरू हुई बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों को नुकसान पहुंचाया था. दलहन और तिलहन की फसलें प्रभावित हो गई थी. जिसके बाद मुआवजे की पहल शुरू हुई थी.

पढ़ें:सूरजपुर: जर्जर सड़क से ग्रामीण परेशान, संसदीय सचिव ने दिया रोड निर्माण का आश्वासन

जल्द जारी होगी सूची

कुकदूर उपतहसील और कुन्डा उपतहसील की मुआवजे सूची जारी नहीं हुई है. हितग्राही किसानों ने जनप्रतिनिधि और विभागीय अधिकारियों से सूची जारी करने की मांग की है. ताकि उन्हें भी मुआवजा मिल सके. जिसपर कृषि अधिकारी ने कहा है कि अन्य जगहों की सूची भी जल्द जारी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details