छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कबीरधाम: शराब दुकान बंद कराने के लिए जनप्रतिनिधियों कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन - Corona update kawardha

कवर्धा के कुंडा में टोटल लॉकडाउन के दौरान सरकारी शराब दुकान बंद कराने के लिए जनप्रतिनिधियों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.

Memorandum assigned for closing liquor store
जनप्रतिनिधियों ने सौंपा ज्ञापन

By

Published : Sep 21, 2020, 10:54 PM IST

कबीरधाम:पंडरिया ब्लॉक के ग्राम पंचायत कुंडा में बीते 2 दिनों पहले कुछ व्यापारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद कुंडा में टोटल लॉकडाउन करने का फैसला लिया गया है. ये लॉकडाउन व्यापारी और ग्रामीणों की सहयोग से 21 सितंबर से 28 सितंबर तक रहेगा. एक सप्ताह का यह लॉकडाउन कुंडा के पूरे 20 वार्डों में रहेगा.

कुंडा में शराब दुकान बंद करने की मांग

इसी के मद्देनजर सोमवार को ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने टोटल लॉकडाउन के दौरान शराब दुकान को बंद करने की मांग की है. इसके लिए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है. इसमें सरकारी देशी और विदेशी शराब दुकानों को बंद करने की मांग की गई है.

पंचायत और ग्रामीणों ने ही लिया फैसला

ग्राम पंचायत कुंडा के सरपंच महेश्वर साहू ने बताया कि गांव में कोरोना वायरस का खतरा बढ़ते जा रहा है. बीते 2 दिन पहले तीन व्यापारी कोरोना संक्रमित पाए गए थे, जिसके बाद से ग्रामीणों में भय का मौहाल है. उन्होंने आगे बताया कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए एहतियात के तौर पर ग्राम पंचायत और ग्रामीणों ने खुद ही पूर्ण लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया है.

बंद कराने के लिए कलेक्टर ने दिया आश्वासन

कोरोना वायरस को रोकने के लिए कुंडा में शराब दुकान को बंद कराने की मांग की गई है. इसके लिए जनप्रतिनिधियों ने सरकारी शराब दुकान को बंद करने के लिए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने बताया कि कलेक्टर ने आश्वासन दिया है कि जानकारी लेकर शराब दुकान को बंद किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details