छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जोगी कांग्रेस ने घेरा नपा कार्यालय, समस्याओं को लेकर जताई नाराजगी - कवर्धा

JCC(J) के कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका कार्यालय का घेराव करते हुए जमकर प्रदर्शन किया और विभिन्न मांगों को लेकर CMO को ज्ञापन सौंपा.

जोगी कांग्रेस ने घेरा नपा कार्यालय

By

Published : Sep 30, 2019, 11:33 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 11:57 PM IST

कवर्धा : कवर्धा नगर पालिका परिषद में विभिन्न समस्याओं को लेकर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका कार्यालय का घेराव किया और जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों ने अपनी मांग रखते हुए नगर पालिका CMO को ज्ञापन भी सौंपा.

जोगी कांग्रेस ने घेरा नपा कार्यालय, समस्याओं को लेकर जताई नाराजगी

JCC(J) के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि, 'कवर्धा नगर पालिका क्षेत्र में कई दिनों से गंदे पानी की सप्लाई हो रही है, जिसके कारण लोग बीमार पड़ रहे हैं. जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ हो रहा है. इसके अलावा सड़कों पर आवारा मवेशियों का जमावड़ा रहता है, जिसकी वजह से रोज सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं'.

पढ़ें :कवर्धा : हड़ताल पर गए पंचायत सचिव, दो अधिकारियों को हटाने की मांग की

CMO ने दिया आश्वासन

कार्यकर्ताओं ने समस्याओं को जल्द दूर करने की मांग की है. प्रदर्शनकारियों ने नगर पालिका CMO को ज्ञापन सौंपा और व्यवस्था में जल्द सुधार न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी. वहीं CMO ने जल्द ही व्यवस्था सुधारने का आश्वासन दिया है.

Last Updated : Sep 30, 2019, 11:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details