कवर्धा : कवर्धा नगर पालिका परिषद में विभिन्न समस्याओं को लेकर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका कार्यालय का घेराव किया और जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों ने अपनी मांग रखते हुए नगर पालिका CMO को ज्ञापन भी सौंपा.
JCC(J) के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि, 'कवर्धा नगर पालिका क्षेत्र में कई दिनों से गंदे पानी की सप्लाई हो रही है, जिसके कारण लोग बीमार पड़ रहे हैं. जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ हो रहा है. इसके अलावा सड़कों पर आवारा मवेशियों का जमावड़ा रहता है, जिसकी वजह से रोज सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं'.