कवर्धा :जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने कवर्धा में एथेनॉल प्लांट खोलकर उसका ठेका शराब बनाने वाली कंपनी को देने का विरोध किया है. इस दौरान कलेक्टर का घेराव करने जा रहे कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रानी दुर्गावती चौक के पास बेरिकेडिंग लगाकर रोक दिया. प्रदर्शकारियों और पुलिस के बीच झूमाझटकी हुई. इसके बाद सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कार्यकर्ता सड़क पर बैठ गए और तहसीलदार को 21 बिंदुओं में ज्ञापन सौंपा.
जेसीसीजे का आरोप : जेसीसीजे प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया है कि '' छत्तीसगढ़ और कबीरधाम कबीर की नगरी को भूपेश सरकार गंदा करने का काम कर रही है. सरकार प्रदेश का पहला एथेनॉल प्लांट कवर्धा में खोल रही है लेकिन बायोफ्यूल की जगह शराब बनाने का काम करने जा रही है. इससे शहर को गंदा किया जा रहा है. किसानों से झूठ बोलकर उनका गन्ना लिया जाएगा. प्रदेश सरकार की मंशा इससे ही समझ आती है कि बायोफ्यूल के बजाय शराब बनाने वाली कंपनी को टेंडर दिया गया.