छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कवर्धा : सरकार के खिलाफ लामबंद हुए नगर सैनिक, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन - कबीरधाम

कवर्धा में नगर सैनिकों ने वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. अपनी विभिन्न मांगों को लेकर नगर सैनिकों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और सरकार के खिलाफ वादाखिलाफी का आरोप लगाया.

protest  of homeguards against government in kawardha
सरकार के खिलाफ लामबंद हुए नगर सैनिक

By

Published : Mar 4, 2020, 5:35 PM IST

Updated : Mar 4, 2020, 6:17 PM IST

कवर्धा : जिले के नगर सैनिक सरकार के खिलाफ लामबंद हो गए हैं. नगर सैनिकों ने अपनी मांगों को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. नगर सैनिकों ने बताया कि 'सरकार समान काम समान वेतन की बात करती है, लेकिन इसके विपरीत काम करा रही है. वर्तमान में उन्हें 13 हजार रुपए वेतन मिल रहा है. पिछले 4 साल से वेतन में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है'.

सरकार के खिलाफ लामबंद हुए नगर सैनिक

नगर सैनिकों ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि 'छत्तीसगढ़ के वर्तमान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जब विपक्ष में थे, तब उन्होंने तत्कालीन मुख्यमंत्री रमन सिंह को पत्र लिखकर 29 हजार 645 रुपए वेतन करने की मांग की थी, लेकिन जब वे स्वयं मुख्यमंत्री हैं, तो इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है'.

कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

यही कारण है कि कवर्धा जिले के सभी होमगार्ड सैनिक एकजुट होकर अपनी मांगों को लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है.

Last Updated : Mar 4, 2020, 6:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details