कवर्धा : जिले के नगर सैनिक सरकार के खिलाफ लामबंद हो गए हैं. नगर सैनिकों ने अपनी मांगों को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. नगर सैनिकों ने बताया कि 'सरकार समान काम समान वेतन की बात करती है, लेकिन इसके विपरीत काम करा रही है. वर्तमान में उन्हें 13 हजार रुपए वेतन मिल रहा है. पिछले 4 साल से वेतन में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है'.
नगर सैनिकों ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि 'छत्तीसगढ़ के वर्तमान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जब विपक्ष में थे, तब उन्होंने तत्कालीन मुख्यमंत्री रमन सिंह को पत्र लिखकर 29 हजार 645 रुपए वेतन करने की मांग की थी, लेकिन जब वे स्वयं मुख्यमंत्री हैं, तो इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है'.