कवर्धाः जिले के बिरकोना गांव में पिछले कई घंटों से रायपुर जबलपुर राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर लगातार किसानों का प्रदर्शन जारी है. जिसकी वजह से यातायात पूरी तरह बाधित हो चुकी है. बावजूद इसके अब तक किसानों को न ही शासन की ओर से कोई आसवासन मिला है और न ही जिला प्रशासन की ओर से सड़क को खाली कराने के लिए पहल की गई. इससे आने-जाने वाले लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
नेशनल हाइवे पर किसानों का चक्का जाम बता दें की जिले से होकर गुजरने वाली रायपुर जबलपुर राष्ट्रीय राज्य मार्ग में रोजाना छोटी-बडी लगभग सैकड़ों वाहन गुजरती है. ऐसे में चक्काजाम से इस सड़क से आने-जाने वाले लोगों को रास्ता बदलकर ज्यादा दूरी तैय करनी पड़ रही है.
70 घंटे बाद भी प्रशासन ने नहीं उठाया कदम
किसान लगातार नेशनल हाइवे पर चक्काजाम कर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों की मांग है कि सरकार उनका धान खरीदी करे. किसान प्रदर्शन के लिए राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर धान से लदा ट्रैक्टर खडा कर तम्बू लगाकर बैठे हुए हैं, लेकिन अब तक शासन और प्रशासना की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया है.
किसानों का आरोप
किसानों का आरोप है कि शासन ने धान खरीदी की तारीख में लगभग 12 हजार किसानों का धान खरीदी के लिए टोकन काटा था. लेकिन बारदाने की कमी के कारण किसानों का धान नहीं खरीदा गया है. कवर्धा जिले में किसानों का करीब 10 लाख क्विंटल धान अब तक नहीं खरीदा गया है. यही कारण है कि किसान शासन और प्रशासन के खिलाफ जंगी प्रदर्शन कर रहे हैं.