छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

VIDEO: जवाब नहीं मिला तो कंपकंपाती ठंड में भी रातभर धरने पर बैठे रहे किसान

कवर्धा में किसान अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं. किसानों का कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होगी, आंदोलन जारी रहेगा.

protest of farmers in kawardha
धरने पर किसान

By

Published : Jan 8, 2020, 7:18 AM IST

कवर्धा: पांच सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने आए किसानों को संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो वे तंबू लगाकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए. भारतीय किसान संघ के बैनर तले सैकड़ों किसान रात में धरने पर बैठे रहे.

धरने पर बैंठे किसान

किसानों का कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती तब तक आंदोलन जारी रहेगा. धरने पर बैठे अन्नदाताओं ने गाना गा कर रतजगा किया.

भारतीय किसान संघ अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने पहुंचा था. इस दौरान किसानों ने जिले के खरीदी केन्द्रों में धान की अघोषित लिमिट तय करने की बात का विरोध किया. और सभी किसानों का पूरा धान खरीदने की मांग की गई. लेकिन उपस्थिति अधिकारी किसानों को संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए. जिसके बाद किसान संघ पूरा धान खरीदने की मांग पर अड़े रहे.

ये है किसानों की मांग-

  • सभी किसानों का पूरा धान खरीदी किया जाए.
  • समितियों में धान का उठाव सुनिश्चित किया जाए.
  • समितियों में बारदाना की पर्याप्त व्यवस्था की जाए.
  • छुट्टी के दिन भी धान खरीदी की जाए.
  • जिन किसानों का धान का रकबा कटा है, उन्हें फिर से जोड़ा जाए.

पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी ने किसानों को समझाने की कोशिश की लेकिन किसानों पर कोई असर नहीं पड़ा. वे सर्द रात में भी धरने पर बैठे रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details