कवर्धा/पंडरिया: जिला कांग्रेस नेकृषि कानूनों और बढ़ती महंगाई के विरोध में पदयात्रा निकाली. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने किसान अधिकार पदयात्रा निकाली. ग्राम दामापुर से महली तक 18 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध जताया.
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नीलू चंद्रवंशी ने कहा कि केंद्र सरकार ने कृषि कानून बनाने से पहले किसानों से सहमति नहीं ली. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार इसके जरिये न्यूनतम समर्थन मूल्य और मंडी व्यवस्था को खत्म करना चाह रही है. किसान एमएसपी को कानूनी अधिकार बनाए जाने की मांग कर रहे हैं.