छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कवर्धा: डीजल-पेट्रोल के बढ़ते दामों को लेकर कांग्रेस ने निकाली पदयात्रा - डीजल-पेट्रोल के बढ़ते दामों

पंडरिया में डीजल-पेट्रोल के बढ़ते दामों और कृषि कानूनों के खिलाफ कांग्रेस ने प्रदर्शन किया. दामापुर से महली तक 18 किलोमीटर की पदयात्रा में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए.

कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन
कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

By

Published : Feb 21, 2021, 10:21 PM IST

Updated : Feb 21, 2021, 11:03 PM IST

कवर्धा/पंडरिया: जिला कांग्रेस नेकृषि कानूनों और बढ़ती महंगाई के विरोध में पदयात्रा निकाली. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने किसान अधिकार पदयात्रा निकाली. ग्राम दामापुर से महली तक 18 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध जताया.

कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नीलू चंद्रवंशी ने कहा कि केंद्र सरकार ने कृषि कानून बनाने से पहले किसानों से सहमति नहीं ली. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार इसके जरिये न्यूनतम समर्थन मूल्य और मंडी व्यवस्था को खत्म करना चाह रही है. किसान एमएसपी को कानूनी अधिकार बनाए जाने की मांग कर रहे हैं.

मोदी राज के अच्छे दिन में पेट्रोल ₹100 पार पहुंच गया: कांग्रेस

उन्होंने कहा कि ठीक वैसे ही जैसे निजी टेलीकॉम कंपनियों के आगे बीएसएनल समाप्त हो गई. इसके साथ ही एमएसपी की व्यवस्था धीरे-धीरे खत्म हो जाएगी. मंडियां ही एमएसपी को सुनिश्चित करती हैं. फिर किसान औने-पौने दाम पर फसल बेचेगा. सरकार बंधन से मुक्त हो जाएगी.

Last Updated : Feb 21, 2021, 11:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details