कवर्धा :वन विभाग के SDO और कवर्धा के SDM के बीच हुए विवाद के बाद कवर्धा के SDM, तहसीलदार और कर्मचारी संघ ने रैली निकालकर वन विभाग के SDO के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. अधिकारियों और कर्मचारियों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मामले में कार्रवाई की मांग की है.
दरअसल, कवर्धा के SDM विपुल गुप्ता रविवार को अपने परिवार के साथ कानन पेंडारी गए हुऐ थे. इस दौरान गुप्ता की फैमली कानन पेंडारी के विभागीय शौचालय का उपयोग करने चली गई थी. इसी बात को लेकर वन विभाग के SDO और कवर्धा SDM के बीच विवाद हो गया.