छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कवर्धा : तूल पकड़ रहा SDM और SDO के बीच हुआ विवाद - कानन पेंडारी

कवर्धा SDM और वन विभाग के SDO के बीच हुआ विवाद तूल पकड़ता जा रहा है.

Protest by officer and employee in Kawardha against forest officer
फॉरेस्ट ऑफिसर के खिलाफ प्रदर्शन

By

Published : Jan 17, 2020, 9:57 PM IST

Updated : Jan 17, 2020, 11:36 PM IST

कवर्धा :वन विभाग के SDO और कवर्धा के SDM के बीच हुए विवाद के बाद कवर्धा के SDM, तहसीलदार और कर्मचारी संघ ने रैली निकालकर वन विभाग के SDO के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. अधिकारियों और कर्मचारियों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मामले में कार्रवाई की मांग की है.

फॉरेस्ट ऑफिसर के खिलाफ प्रदर्शन

दरअसल, कवर्धा के SDM विपुल गुप्ता रविवार को अपने परिवार के साथ कानन पेंडारी गए हुऐ थे. इस दौरान गुप्ता की फैमली कानन पेंडारी के विभागीय शौचालय का उपयोग करने चली गई थी. इसी बात को लेकर वन विभाग के SDO और कवर्धा SDM के बीच विवाद हो गया.

विवाद वहीं नहीं थमा बल्कि सड़क पर आ गया और बिलासपुर वन विभाग और कवर्धा के सारे सरकारी कर्मचारी संघ अब एक-दूसरे के विरोध में सड़क पर उतर आए हैं.

SDO के खिलाफ नारेबाजी
शुक्रवार को कवर्धा के SDM, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, पटवारी और सचिव संघ ने रैली निकालकर SDO के खिलाफ नारेबाजी की और कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन सौंपा. संघ ने कलेक्टर से कार्रवाई की मांग की है.

Last Updated : Jan 17, 2020, 11:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details