छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

क्यों सड़कों पर जलाए गए पीएम मोदी के पुतले ? - Block Congress Committee Pandariya President Naveen Jaiswal

पंडरिया में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ का विरोध किया है. कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी का पुतला फूंककर उग्र आंदोलन की चेतावनी (protest against modi government in pandaria) दी.

protest against modi government in pandaria
पंडरिया में मोदी का पुतला दहन

By

Published : Jun 17, 2022, 7:19 PM IST

पंडरिया: एक तरफ जहां दिल्ली में कांग्रेस के नेता राहुल गांधी के समर्थन में सड़कों पर उतर गए. वहीं दूसरी ओर पंडरिया ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के नेता और कार्यकर्ता नगर के हृदय स्थल गांधी चौक में 2 घंटे तक धरना प्रदर्शन (Congress workers protest in Pandariya) किया. इस दौरान कांग्रेसियों ने मोदी सरकार के खिलाफ अपनी भड़ास निकाली . कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सत्ता के दुरुपयोग का आरोप लगाया. ईडी की पूछताछ के विरोध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला (Modi effigy burnt in Pandariya) फूंका और रैली निकालकर तहसीलदार पंडरिया को महामहिम राष्ट्रपति के नाम से ज्ञापन सौंपा.

कौन-कौन था धरने में शामिल :धरना स्थल को सम्बोधित करते हुए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पंडरिया के अध्यक्ष नवीन जायसवाल (Block Congress Committee Pandariya President Naveen Jaiswal) ने कहा कि ''हमारे नेता राहुल गांधी जी गरीब,आदिवासी,महिला,युवाओं की आवाज को उठाते हैं. जिससे मोदी सरकार घबराई हुई है .इसी वजह से उन पर गलत तरीके से ईडी द्वारा बन्द पड़े हुए केस को फिर से खोला गया है. जिससे राहुल गांधी और पूरी कांग्रेस पार्टी डटकर मुकाबला करेगी. आने वाले समय में शाह और तानाशाह दोनों की सरकार को उखाड़ फेंकेगी.'' पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राधेलाल भास्कर कहा कि ''गांधी परिवार देश के लिए अपना खून बहाया है । इंदिरा राजीव गांधी खून राहुल गांधी के रगों में दौड़ रहा है जिसे नरेंद्र मोदी की सरकार डरा नही सकती ''


बीजेपी कर रही बदले की राजनीति : युवा कांग्रेस महासचिव ने कहा कि ''जब जब देश में भाजपा और आरएसएस का राज आता है,तब-तब देश में भाईचारा को समाप्त करने का षडयंत्र किया जाता है. राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा से घबराकर मोदी सरकार ने उन पर द्वेषपूर्ण कार्यवाही की (Opposition to Prime Minister Narendra Modi) है. वहीं घंटों के प्रदर्शन के बाद गांधी चौक में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अपनी भड़ास निकालते हुए नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका. इसके बाद पंडरिया तहसीलदार को महामहिम राष्ट्रपति के नाम से ज्ञापन सौंपा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details