कवर्धा: पंडरिया ब्लॉक के बिसेसरा गांव में मंगलवार को किसान महापंचायत का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम मे जिले भर से गन्ना किसान शामिल हुए और अपनी समस्याएं रखीं. इस दौरान 5 सूत्रीय मांगों पर प्रस्ताव तैयार हुआ है. किसानों ने 10 लोगों का प्रतिनिधिमंडल भी बनाया है, जो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलकर अपनी मांग रखेंगे.
किसानों की5 सूत्रीय मांगें-
- भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना राम्हेपुर और सरदार वल्लभभाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना पंडरिया के किसानों को शेयर देने की मांग.
- दोनों शक्कर कारखाने के प्रारंभिक चरण में जिन किसानों के द्वारा शेयर खरीदा गया था, उस किसान को भी शेयर नामांतरण का अधिकार दिया जाए.
- दोनों शक्कर कारखानों में पहले की तरह ही शेयर धारक किसानों को रियायती दर पर 50 किलो शक्कर दी जाए.
- कारखानों में गन्ना बेचने के बाद राशि भुगतान की तिथि निर्धारित की जाए.
- गन्ना फसल के अच्छे उत्पादन से मिलने वाली अतिरिक्त रिकवरी राशि जल्द से जल्द दी जाए.
रायपुर: भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाने में PPP मॉडल से होगी इथेनॉल प्लांट की स्थापना
भुगतान के लिए करना पड़ता है इंतजार