कवर्धा: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन है. इसके संक्रमण से लोगों को बचाने में जुटे पुलिस जवानों को एक निजी अस्पताल के डॉक्टर सूर्यकांत भारती ने सैनिटाइजर मशीन गिफ्ट किया है.
कवर्धा: डॉक्टर ने पुलिस विभाग को गिफ्ट की सैनिटाइजर मशीन - पुलिस अधीक्षक केएल धुर्वे
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कवर्धा के प्राइवेट डॉक्टर सूर्यकांत भारती ने पुलिस जवानों को सैनिटाइजर मशीन गिफ्ट की है.
पुलिस अधीक्षक केएल धुर्वे ने बताया कि कवर्धा के निजी अस्पताल के डॉक्टर सूर्यकांत भारती ने पुलिस विभाग को सैनिटाइजर मशीन दिया है. इस मशीन को सिटी कोतवाली में लगाया जा रहा है, ताकि पुलिस जवान ड्यूटी में आने और ड्यूटी से घर वापस जाने के दौरान सैनिटाइज होकर जाएं.
बता दें कि इससे घर जाने के बाद जवानों के परिवार भी कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित होकर जाएंगे. इससे उनके परिवार के सदस्य भी सुरक्षित रहेंगे. वहीं सैनिटाइजर मशीन के लिए एसपी के एल धुर्वे ने डॉक्टर सूर्यकांत भारती को पूरे स्टाफ की ओर से धन्यवाद दिया है.