छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जिला जेल में कैदियों को काटनी पड़ रही दोहरी सजा ! - Kawardha District Jail Administration

जिला जेल में 110 कैदियों के लिए बैरक बनाया गया है. इसमें वर्तमान में 247 बंदियों को रखा गया है. क्षमता से अधिक कैदियों के रहने से उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Kawardha District Jail
कवर्धा जिला जेल में छमता से अधिक कैदी

By

Published : Mar 23, 2021, 4:28 PM IST

Updated : Mar 23, 2021, 4:48 PM IST

कवर्धाःजिला जेल में कैदियों को दोहरी सजा झेलनी पड़ रही है. 110 बंदियों वाली जेल में वर्तमान में 247 बंदियों को रखा गया है. कभी-कभी कैदियों कि संख्या इससे भी ज्यादा हो जाती है. जिसके कारण जेल प्रशासन को काफी दिक्कतों का सामान करना पड़ता है. कम जगह में ज्यादा लोगों को रखे जाने से कोरोना प्रोटोकॉल का भी पालन नहीं किया जा रहा है. जिससे बंदियों में कोरना संक्रमण का खतरा बना है.

कैदियों को काटनी पड़ रही दोहरी सजा !

जिला जेल में 250 लोगों के लिए महज 6 शौचालय है. इसके उपयोग के लिए भी लाइन लगानी पड़ती है. सबसे बड़ी समस्या कोरोना गाइडलाइन को लेकर है. यहां सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करना नामुमकिन है. जिसके कारण यहां कोरना संक्रमण फैलने का खतरा बना रहता है. ऐसे हालात में अगर किसी भी कैदी को कोरोना होता है, तो दूसरे कैदी तक फैलने में जरा भी वक्त नहीं लगेगा. कैदियों को होम आइसोलेशन की भी सुविधा नहीं दी जा सकती है. अगर अस्पताल में आइसोलेशन में रखा गया तो इनकी निगरानी के लिए पुलिस को तैनात करना पड़ेगा. जबकि जिला जेल वैसे ही पुलिस बल की कमी से जूझ रहा है.

कैदियों के लिए 6 बैरक वाला बना था जेल

2012 में बने तत्कालीन स्थिति के हिसाब से 110 कैदियों के लिए 6 बैरक वाला जेल बनाया गया था. जेल में वर्तमान में 247 कैदी है. इन कैदियों के देख-रेख के लिए प्रहरी भी कम हैं. जेलर योगेश बंजारे ने बताया कि जिला जेल 247 बंदियों में से 239 बंदी विचाराधीन है. इनमें 2 मियादी बंदी और 6 सिविल बंदी है.

कवर्धा: गन्ना किसानों से ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Last Updated : Mar 23, 2021, 4:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details