कवर्धा:कवर्धा में पुलिस विभाग की बड़ी लापरवाही समाने आई है. 376 पॉक्सो का विचाराधीन बंदी इलाज के दौरान पुलिस को चकमा देकर जिला अस्पताल कवर्धा से फरार हो गया है. तबियत खराब होने और कमजोरी बताने पर जेल से कैदी को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था. पुलिस आरोपी को पकडने सीटी कैमरे खंगाल रही है. जिला की सरहदी सीमा पर नाकेबंदी कर दी है. फरार आरोपी 376 पाक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार हुआ था. आरोपी को पुलिस ने सारंगपुर उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया था. Kawardha crime news
क्या था मामला:15 दिन पहले कुकदूर पुलिस ने नाबालिग को भगा ले जाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज है. उत्तर प्रदेश के सारंगपुर से गिरफ्तार कर पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर जेल दाखिल किया था. जेल मे बंद विचाराधीन कैदी को सर दर्द और चक्कर आने की शिकायत होने पर तीन दिन पहले जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया था. डयूटी में तैनात पुलिस आरक्षक आरोपी को टॉयलेट लेकर जा रहा था. इसी दौरान आरोपी हाथ छुड़ाकर फरार हो गया.
Kawardha crime news: कवर्धा में विचाराधीन बंदी इलाज के दौरान अस्पताल से फरार - कुकदूर पुलिस
Kawardha crime news कवर्धा में एक विचाराधीन कैदी इलाज के दौरान पुलिस को चकमा देकर अस्पताल से फरार हो गया है. तबियत खराब होने और कमजोरी बताने पर जेल से कैदी को जिला अस्पताल कवर्धा में भर्ती किया गया था. फरार आरोपी 376 पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार हुआ था. आरोपी को पुलिस ने सारंगपुर उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया था.
विचाराधीन बंदी इलाज के दौरान अस्पताल से फरार
यह भी पढ़ें:ETV भारत की खबर का असर, पुरातत्व और संस्कृति विभाग की टीम पहुंची भोरमदेव मंदिर
लापरवाही के चलते हुआ फरार: कैदी को बाथरूम जाना था, तो आरक्षक ने उसका हथकड़ी निकाल कर बाथरूम ले जा रहा था. आरक्षक बाथरूम का दरवाजा खोल ही रहा था, वैसे ही कैदी भागता हुआ जिला अस्पताल कवर्धा परिसर से बहार निकल गया और दिवाल फांद कर भाग निकला.