कवर्धा: लोकसभा चुनाव की 23 मई को काउंटिंग होनी है. राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में आने वाले कवर्धा में भी मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरू होगी.
कवर्धा : जिले में 2 विधानसभाओं क्षेत्रों की मतगणना, 8 बजे से शुरू होगी काउंटिंग - लोकसभा चुनाव 2019
राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कवर्धा जिले की दो विधानसभा की मतगणना तालपुर स्थित नया मंडी प्रांगण में होगी. जिला निर्वाचन ने मतगणना को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने का आदेश दिए हैं.
मतगणना
इसी तैयारियों का जायजा लेने कवर्धा कलेक्टर अवनीश कुमार शरण और निर्वाचन आयोग ऑब्जर्वर मतगणना स्थल पहुंचे. जहां मतगणना स्थल पर पर्याप्त व्यवस्था व सुरक्षा के लिहाज से जवानों की भी तैनाती की गई है.
मतगणना के लिए अलग-अलग हॉल तैयार किए गए हैं. इस बार 21-21 टेबल लगाए गए है. जिले की दोनों विधानसभा के मतगणना के पश्चात हॉल से ही परिणामों की घोषणा की जाएगी.