कवर्धा: छत्तीसगढ़ में क्राइम लगातार बढ़ रहा है. बढ़ते क्राइम को देखते हुए प्रशासन सख्त है. इसी कड़ी में पुलिस ने अपराधी सुधार अभियान की शुरुआत की है. इस अभियान के तहत सूनसान इलाके में मिलने वाले लोगों को उठक-बैठक करवा रही है और समझाइश भी दे रही है.
रात होते ही शहर में अपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने वाले और बेवजह सड़कों पर घूमने वालों का उत्पात शुरू हो जाता है. बाइकर्स रात को सूनी सड़क पर फर्राटे भरते हैं और गली-मोहल्लों में प्रेशर हॉर्न बजाकर लोगों को परेशान करते हैं. जिसे देखते हुए एसपी शलभ कुमार सिन्हा ने क्राइम मीटिंग लेकर सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में पेट्रोलिंग बढ़ाने और सूनसान जगहों पर बेवजह घूमने वालों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए है.
पढ़ें: बिलासपुर: चाकू की नोक पर लोगों को धमका रहा था युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार
दोबारा पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी
एसपी शलभ कुमार सिन्हा के निर्देश पर पुलिस लगातार पेट्रोलिंग कर रही है और सूनसान इलाकों में बेवजह घूर रहे लोगों को रोककर उनसे पूछताछ कर रही है. पुलिस ने सही जानकारी नहीं देने वालों को फटकार भी लगाई. भविष्य में दोबारा पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी है.
पढ़ें: अंबिकापुर: रात में बेवजह घूमने और शराब पीकर ड्राइव करने वालों पर पुलिस की कार्रवाई
अपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने चलाया जा रहा अभियान
एसपी शलभ कुमार सिन्हा ने बताया की जिले में बढ़ते अपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए जिले भर में अपराधी सुधार अभियान चलाए जा रहे है. उन्होंने बताया कि ज्यादातर अपराध उसी स्थान पर अंजाम दिया जाता है, जहां कोई आता-जाता नहीं है. ऐसे में उन स्थानों का चयन कर पुलिस लगातार पेट्रोलिंग कर अवैधानिक तत्वों को वहां से हटाने का कार्य कर रही है. जिससे बड़े हादसे को होने से पहले ही टाला जा सके. ये अभियान आगे भी जारी रहेगा.