कवर्धा: चिल्फी पुलिस और खाद्य विभाग की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 240 क्विंटल धान जब्त किया है. अंतर्राज्यीय धान तस्करी कई क्विंटल धान खपाने की तैयारी में थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें धान समेत गिरफ्तार कर लिया है.
प्रदेश में समर्थन मूल्य पर धान खरीद शुरू होते ही बिचौलियां सक्रिय हो गए है. वहीं पुलिस ने भी बॉर्डर पर सुरक्षा के इंतजाम पुख्ते कर दिए हैं. इन्हें रोकने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार चेकपोस्ट बनाकर निगरानी कर रही है. छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश की सरहद कबीरधाम जिले के चिल्फी थाना क्षेत्र में भी चेकपोस्ट बनाकर पुलिस और खाद्य विभाग के द्वारा निगरानी की जा रही है.