कवर्धा: पंडरिया ब्लॉक में लगातार कोरोना संक्रमण की बढ़ती संख्या को देखते हुए कुन्डा गांव के पुलिस थाना में स्टाफ के लोगों ने कोरोना टेस्ट कराया था. जिसकी रिपोर्ट सभी स्टाफ कर्मचारियों की निगेटिव पाई गई. ऐहतियात के तौर पर पोलिस थाने को सैनिटाइज कर दिया गया है.
कुछ दिन पहले पंडरिया थाना में कोरोना संक्रमित पाया गया था. जिसके बाद पुलिस थाने को बंद कर दिया गया था. वैकल्पिक व्यवस्था कर पंडरिया के समुदायिक भवन को पुलिस थाना बनाया गया था. पंडरिया ब्लॉक में लगातार कोरोना का मामला बढ़ते जा रहा है. जिसको देखते हुए शुक्रवार को कुंडा स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना टेस्ट के लिए कुंडा थाना के 23 स्टाफ का सैंपल लिया था. इसमें सारे स्टाफ की रिपोर्ट निगेटिव आई. रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद सभी ने राहत की सांस ली. कोरोना संक्रमण को देखते हुए ऐहतियात के तौर पर पुलिस थाना ,स्टाफ भवन , 112 पेट्रोलिंग जीप के साथ थाना के सभी वाहनों को सैनिटाइज किया गया.