छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कवर्धा: मुठभेड़ में पुलिस ने एक नक्सली को किया ढेर - झूमरछापर गांव पुलिस नक्सली मुठभेड़

मुठभेड़ में मारे गए नक्सली की शिनाख्त नहीं हो पाई है. सर्चिंग पार्टी के वापस लौटने के बाद पुलिस इसकी जानकारी देगी.

मुठभेड़ में पुलिस ने एक नक्सली को किया ढेर (फाइल फोटो)

By

Published : Sep 29, 2019, 4:28 PM IST

कवर्धा :पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर होने की खबर आ रही है. तरेगांव थाना क्षेत्र के झूमरछापर गांव के पास की है. फिलहाल नक्सली की पहचान नहीं हो पाई है. सर्चिंग पार्टी के वापस लौटने के बाद पुलिस इसकी जानकारी देगी.

मिली जानकारी के मुताबिक तरेगांव थाना क्षेत्र के जंगल में सर्चिंग के दौरान नक्सलियों ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसका पुलिस की टीम मुंहतोड़ जवाब दिया. दोनों ओर से लागतार फायरिंग होती रही.

इस दौरान पुलिस की से एक नक्सली मारा गया, जिसके बाद पुलिस की टीम को हावी होते देख नक्सली मौके से भाग निकले. मुठभेड़ में मारा गया नक्सली पुरुष है या महिला फिलहाल इसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस की टीम ने इलाके में सर्चिंग बढ़ा दी है.

पढ़ें : रायपुर के व्यापारी की पचमढ़ी में गोली मारकर हत्या

बता दें कि कुछ दिन पहले इसी इलाके से पुलिस ने नक्सलियों की ओर से छिपाई गई विस्फोटक सामग्री को बरामद किया था. फिलहाल पुलिस ने नक्सली की मार गिराने की पुष्टि की है, लेकिन नक्सली महिला है या पुरुष इस बात की जानकारी अभी नहीं दी गई है. पुलिस के मुताबिक सर्चिंग टीम अभी जंगल में ही मौजूद है और टीम के वापस लौटने के बाद ही इस बात का खुलासा हो पाएगा कि मारा गया नक्सली पुरुष है या महिला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details