पंडरिया/कवर्धा:पंडरिया में लगातार शासन प्रशासन लोगों को घर में रहने की हिदायत दे रहा है. ऐसे में जो लोग बेवजह बाहर घूमते नजर आ रहे हैं, उन पर प्रशासन सख्त कार्रवाई कर रहा है. पंडरिया के कुंडा गांव में ऐसे ही बेवजह घूमते हुए लोगों को पुलिस ने सख्ती से घर में रहने की हिदायत दी है.
पंडरिया में बेवजह घूमने वालों को पुलिस ने दी अनोखी सजा
पंडरिया में पुलिस बेवजह घूमने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने लोगों को सड़क पर बैठाकर लॉकडाउन का पालन करने की हिदायत दी है.
कुंडा में दूसरे गांव से आने वालों व्यक्तियों पर नजर रखने के लिए पुलिस लगातार प्रवेश द्वार पर मुस्तैद है. इस दौरान बेवजह घूमते हुए लोगों को पुलिस ने सड़क पर बैठाकर घर पर नहीं रहने और हिदायद नहीं मानने और अगली बार बाहर घूमते पाए जाने पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही है.
बता दें कि प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद शासन और प्रशासन सख्ती से लॉकडाउन का पालन कराने में जुट गए हैं. ऐसे में यदि कोई बेवजह घूमते हुए पाया जाता है तो उस पर कार्रवाई की जा रही है.