कवर्धा: लगातार हो रही बाइक चोरी की घटनाओं ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है. शहर के भीड़-भाड़ वाले इलाके में चोर बाइक चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. बाइक चोरी की ये वारदातें सीसीटीवी में कैद हो गई है, लेकिन पुलिस आरोपियों को पकड़ने में नाकाम हो रही है.
सीसीटीवी फुटेज के बाद भी चोरों को पकड़ने में नाकाम रही कवर्धा पुलिस - कवर्धा में बाइक चोरी
कवर्धा में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है. चोर नाक के नीचे से लोगों की बाइक लेकर फरार हो रहे हैं और पुलिस कुछ नहीं पा रही है.
जानकारी के मुताबिक 17 दिसंबर शाम 6 बजे शहर के जामा मस्जिद के सामने एक युवक बाइक को खड़ा कर फोन से बात कर रहा था. इस दौरान किसी अज्ञात शख्स ने उसकी बाइक चुरा ली. युवक ने आस-पास खड़े लोगों से इसके बारे में पूछा, लेकिन चोर और बाइक का कुछ पता नहीं चल पाया. युवक ने जब सीसीटीवी फूटेज देखा तो पता चला की चोर उसके सामने से ही बाइक लेकर फरार हो गया, जबकि बाइक की चाबी युवक के पास ही था.
पुलिस नहीं दे रही ध्यान
युवक ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मामले में पुलिस ने जल्द बाइक मिलने का आश्वासन दिया, लेकिन मामले में अभी तक कोई सुराग नहीं मिला. पिछले कुछ महीनों में कवर्धा जिले में कई लोगों की बाइक चोरी हुई है. जिसका अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है. इस पूरे मामले में थाना प्रभारी सुशील मलिक का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज में आरोपी का चेहरा साफ नजर नहीं आ रहा है.