छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

यमराज और कोरोना वायरस बनकर सड़क पर उतरी पुलिस, लोगों को किया जागरूक - lockdown effect in Kawardha

लोगों को जागरूक करने और लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए चारभाटा पुलिस ने अनोखी तरकीब निकाली है. पुलिस जवानों ने कोरोना वायरस और यमराज का रूप धरा है और लोगों को खतरे से आगाह करते हुए घरों से नहीं निकलने की अपील कर रहे हैं.

Police explaining to people by becoming Corona and Yamraj in Kawardha
कोरोना और यमराज बनकर लोगों को जागरूक करती पुलिस

By

Published : Apr 16, 2020, 3:06 PM IST

Updated : Apr 16, 2020, 4:01 PM IST

कवर्धा:जिले की चारभाटा पुलिस चौकी में जवानों ने ग्रामीणों को कोरोना वायरस को लेकर जागरूक किया. लॉकडाउन की गंभीरता को समझाने के लिए पुलिस जवानों ने कोरोना वायरस और यमराज का रूप धरा और लोगों से घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की. पुलिस ने कानून का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी है.

कोरोना और यमराज बनकर लोगों को जागरूक करती पुलिस

कवर्धा थाना अंतर्गत आने वाली चारभाटा चौकी की प्रभारी गीतांजलि सिन्हा ने ग्रामीणों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने और लॉकडाउन का पालन करने के लिए जागरूक करने का अनोखा तरीका निकाला है.

कोरोना और यमराज बनकर लोगों को जागरूक करती पुलिस

बाहर घूमने वालों पर होगी कार्रवाई

चौकी के ही जवान अश्विनी पांडेय ने यमराज और तारकेश्वर देवदास ने कोरोना वायरस का वेश धारण किया और आसपास के क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों को समझाया. लोगों को लॉकडाउन का पालन करने और बिना वजह घर से बाहर नहीं निकलने की हिदायतें दी गईं. जरूरी काम के लिए निकलने पर चेहरे पर मास्क या रुमाल का इस्तेमाल करने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए भी लोगों को जागरूक किया गया. लॉकडाउन के दौरान बाहर घूम रहे लोगों को दोबारा देखे जाने पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है.

कोरोना और यमराज बनकर लोगों को जागरूक करती पुलिस
Last Updated : Apr 16, 2020, 4:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details