कवर्धा:kawardha crime news कवर्धा जिले में कुकदूर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने एक शख्स के मर्डर की गुत्थी को चंद घंटों में सुलझा लिया. इस केस में मृतक की पत्नी ही हत्या की मुख्य आरोपी निकली. उसने अपने पति की हत्या कर दी. इस मर्डर कांड में महिला के बेटे और बहू ने भी मदद किया.
ये है पूरा मामला: पूरा मामला कवर्धा जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र अंतर्गत मंझोली गांव के पास का है. जहां मंगलवार सुबह सड़क पर बुधराम करचाम उम्र 54 साल की लाश मिली थी. पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंची. जांच के लिए एक्सपर्ट और खोजी कुत्तों की मदद ली गई. तो पुलिस को अहम सुराग मिले. उसके बाद पुलिस हत्यारे की तलाश में जुट गई. कुकदूर थाना प्रभारी शावन सार्थी ने बताया कि "मृतक मध्यप्रदेश का रहने वाला है जोकि पिछले 10 वर्षों से कवर्धा जिले के मंझोली नवापारा मे रहता था और शराब का आदी भी था इसलिए अकसर पत्नी मथुरा बाई के साथ विवाद मारपीट करता था. पुलिस ने परिजनों से मारपीट को ही आधार बनाकर घर मे छानबीन किया. तो मृतक के खटिया में खून के छींटे बरामद हुए.तब पुलिस का परिजनों पर शक यकीन मे बदला और कड़ाई से पूछताछ की तो सभी ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया. फिर जाकर हत्या का खुलासा किया. जिसपर हत्या के आरोपी पत्नी मथुरा बाई कचराम. बेटा विजय कचराम और बहू सोनिया कचराम तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है.