कवर्धा:सिटी कोतवाली पुलिस ने गांजा तस्करी कर रहे तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. वहीं तस्करी कर रहे युवकों के पास से पांच किलो गांजा और एक कार को जब्त किया है.
सिटी कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दुर्ग की ओर से सफेद कार गांजा तस्करी के लिए जबलपुर की तरफ जा रही है. सूचना के आधार पर कवर्धा पुलिस ने लोहारा नाका रोड पर घेराबंदी कर वाहनों की चेकिंग शुरू की. इस दौरान कार CG04 4014 को रोककर पूछताछ करने पर कार में बैठे युवक भागने की फिराक में थे.