छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कवर्धा: गांजा तस्करी कर रहे तीन युवक गिरफ्तार, कार जब्त - 5 किलो गांजा बरामद किया गया

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर भारी मात्रा में गांजा तस्करी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के साथ 5 किलो गांजा और सफेद कार जब्त की गई है.

Police arrested three youth smuggling cannabis
गांजा तस्करी करते तीन युवक गिरफ्तार

By

Published : Dec 2, 2019, 12:20 PM IST

Updated : Dec 2, 2019, 1:52 PM IST

कवर्धा:सिटी कोतवाली पुलिस ने गांजा तस्करी कर रहे तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. वहीं तस्करी कर रहे युवकों के पास से पांच किलो गांजा और एक कार को जब्त किया है.

सिटी कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दुर्ग की ओर से सफेद कार गांजा तस्करी के लिए जबलपुर की तरफ जा रही है. सूचना के आधार पर कवर्धा पुलिस ने लोहारा नाका रोड पर घेराबंदी कर वाहनों की चेकिंग शुरू की. इस दौरान कार CG04 4014 को रोककर पूछताछ करने पर कार में बैठे युवक भागने की फिराक में थे.

गांजा तस्करी करते तीन युवक गिरफ्तार

पढे़:नक्सलियों ने फिर लगाये बैनर, PLGA सप्ताह मनाने की चेतावनी

तीन आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने तीनों आरोपियों को पकड़कर गाड़ी की तलाशी ली जिस पर गाड़ी के सीट के नीचे 5 किलो गांजा बरामद किया गया. पुलिस ने बताया कि आरोपियों की काफी दिनों से शिकायत मिल रही थी. तीनों आरोपी बेमेतरा जिले के खमरिया गांव के रहने वाले हैं. पुलिस ने आरोपी दीपक तिवारी, मोइन खान और कातिकेय शर्मा को गिरफ्तार किया है.

Last Updated : Dec 2, 2019, 1:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details