कवर्धा: सिटी कोतवाली क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद है. चोर दिनदहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. जिले के रामनगर में भी चोरी की वारदात सामने आई है. चोर गिरोह ने भागवत कार्यक्रम स्थल पर खड़ी स्कूटी पार कर दी. पीड़ित के घटना की शिकायत सिटी कोतवाली थाने में की. पुलिस ने छानबीन के तुरंत बाद आरोपी बिल्ला सांवरा को भागूटोला से गिरफ्तार कर लिया.
सिटी कोतवाली टीआई मुकेश सोम ने बताया कि पीड़ित पेखन चन्द्राकर ने कोतवाली में स्कूटी चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी. मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने आरोपी के घर पर दाबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से चोरी की स्कूटी को भी जब्त कर लिया गया है. आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.