छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कवर्धा : पुलिस ने स्कूटी समेत चोर को किया गिरफ्तार

कवर्धा में बाइक चोरी की घटना सामने आई थी. पुलिस ने आरोपी चोर को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही चोरी की स्कूटी को भी जब्त कर लिया है.

police-arrested-thief-in-kawrdha
कवर्धा

By

Published : Feb 8, 2021, 12:46 PM IST

Updated : Feb 8, 2021, 1:40 PM IST

कवर्धा: सिटी कोतवाली क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद है. चोर दिनदहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. जिले के रामनगर में भी चोरी की वारदात सामने आई है. चोर गिरोह ने भागवत कार्यक्रम स्थल पर खड़ी स्कूटी पार कर दी. पीड़ित के घटना की शिकायत सिटी कोतवाली थाने में की. पुलिस ने छानबीन के तुरंत बाद आरोपी बिल्ला सांवरा को भागूटोला से गिरफ्तार कर लिया.

स्कूटी समेत चोर को किया गिरफ्तार

सिटी कोतवाली टीआई मुकेश सोम ने बताया कि पीड़ित पेखन चन्द्राकर ने कोतवाली में स्कूटी चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी. मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने आरोपी के घर पर दाबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से चोरी की स्कूटी को भी जब्त कर लिया गया है. आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

पढ़ें : चोरी के अलग-अलग मामलों में 4 आरोपी गिरफ्तार

2 फरवरी को राजमहल चौक के पास सूने मकान से लैपटॉप और मोबाइल चोरी की घटना की सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज की गई. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी. मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक चोरी का लैपटॉप बेचने ग्राहक की तलाश कर रहा है. पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को गिरफ्तार कर पूछताछ की. आरोपी राजू मेरावी ने अपना जुर्म कबूल करते हुए साथी देवा देवार के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम देना बताया.

Last Updated : Feb 8, 2021, 1:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details