कवर्धा: पुलिस ने चोरी की वारदात में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों पर नगरपालिका द्वारा नालियों में लगाई गई लोहे की जाली को चोरी करने का आरोप है. पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
जिले में चोरों ने कबीरधाम पुलिस की नाक में दम कर रखा था. आरोपी मकान, दुकान, पानी पंप तो कभी वाहनों की चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे. आरोपी नगरपालिका द्वारा नालियों में लगाई गई लोहे की जालियों की भी चोरी कर रहे थे. बीते दिनों वार्ड क्रमांक 26 के पार्षद सुनील साहू ने सिटी कोतवाली थाने में चोरी की घटना से परेशान होकर इसकी शिकायत पुलिस से की थी.