छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कवर्धा : महज दो घंटे में ही पुलिस के हत्थे चढ़ा हत्या का आरोपी - Kawardha crime

पंडरिया के दुल्लीपर गांव में एक शख्स की आपसी रंजिश की वजह से धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Police arrested accused of murder in just two hours
महज दो घंटे में ही पुलिस ने किया हत्या के आरोपी को गिरफ्तार

By

Published : Feb 13, 2020, 8:51 AM IST

Updated : Feb 13, 2020, 11:27 AM IST

कवर्धा:पंडरिया के कुंडा थाने क्षेत्र के दुल्लीपार गांव में आपसी रंजिश के चलते एक युवक ने अपने ही बहन के पति को मौत के घाट उतार दिया है. 22 साल के अशोक चौहान ने 4 महीने पहले अपने ही गांव के सोनपाल चौहान की बहन के साथ लव मैरिज किया था. शादी से आरोपी न खुश था. बीती शाम को अशोक चौहान घर के पास ही स्थित किराना दुकान पर सामान लेने गया था.

महज दो घंटे में ही पुलिस के हत्थे चढ़ा हत्या का आरोपी

आरोपी गिरफ्तार

घात लगाए आरोपी मौके के इंतजार में था जैसे ही अशोक वहां पहुंचा आरोपी ने उस पर पीछे से धारदार हथियार से वार कर मौत के घाट उतार दिया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था, जिसके बाद कुंडा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम के लिए पंडरिया भेज दिया, जिसके बाद पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी थी. पुलिस ने महज दो घंटे के भीतर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Last Updated : Feb 13, 2020, 11:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details