कवर्धा:पंडरिया के कुंडा थाने क्षेत्र के दुल्लीपार गांव में आपसी रंजिश के चलते एक युवक ने अपने ही बहन के पति को मौत के घाट उतार दिया है. 22 साल के अशोक चौहान ने 4 महीने पहले अपने ही गांव के सोनपाल चौहान की बहन के साथ लव मैरिज किया था. शादी से आरोपी न खुश था. बीती शाम को अशोक चौहान घर के पास ही स्थित किराना दुकान पर सामान लेने गया था.
कवर्धा : महज दो घंटे में ही पुलिस के हत्थे चढ़ा हत्या का आरोपी - Kawardha crime
पंडरिया के दुल्लीपर गांव में एक शख्स की आपसी रंजिश की वजह से धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
महज दो घंटे में ही पुलिस ने किया हत्या के आरोपी को गिरफ्तार
आरोपी गिरफ्तार
घात लगाए आरोपी मौके के इंतजार में था जैसे ही अशोक वहां पहुंचा आरोपी ने उस पर पीछे से धारदार हथियार से वार कर मौत के घाट उतार दिया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था, जिसके बाद कुंडा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम के लिए पंडरिया भेज दिया, जिसके बाद पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी थी. पुलिस ने महज दो घंटे के भीतर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
Last Updated : Feb 13, 2020, 11:27 AM IST