छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

ट्रांसफार्मर में लगे तांबे की चोरी के आरोपी गिरफ्तार

बिजली ऑफिस में रखे ट्रांसफार्मर में लगे तांबे की चोरी के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेज दिया है. विभाग ने इसकी शिकायत पुलिस थाने में की थी.

Vicious thief arrested
शातिर चोर गिरफ्तार

By

Published : Jun 2, 2020, 12:32 PM IST

कवर्धा: सिटी कोतवाली इलाके में लगे ट्रांसफार्मर में लगे तांबे की चोरी को अंजाम देने वाले चार शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

शातिर चोर गिरफ्तार

लॉकडाउन के दौरान पुलिस की व्यस्तता को देखकर जिले में इन दिनों चोर काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं और आए दिन चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं.

ट्रंसफार्मर में लगे तांबा की चोरी

दो दिन पहले अज्ञात चोरों ने कोतवाली अंतर्गत बिजली ऑफिस में रखे ट्रंसफार्मर में लगे तांबा की चोरी की, जिसकी शिकायत विभाग ने थाना में दर्ज कराई. कवर्धा पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते चार आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है.

जुर्म कुबूल किया

देवारपारा लोहारा नाका से हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी भूषण देवार, करण यादव, रानू मरार और देवा चौहान ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया और चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार कर लिया.

आरोपियों को ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा

पुलिस ने चोरी किए गए 20 किलोग्राम तांबा, वायर, लगभग 30 हजार रुपये से अधिक की सामग्री को जब्त किया है. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पहले भी चोरी की कोशिश करने की बात को स्वीकार किया है. चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details