छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जायदाद में हिस्सा मांग रहा था बेटा, सौतेली मां ने गला घोंटा, पिता ने लाश को दफनाया - कवर्धा मर्डर केस

पुलिस ने हत्या की गुत्थी को 24 घंटे में सुलझा लिया है. कलयुगी पिता और सौतेली मां ने जायदाद में हिस्से की मांग करने वाले बेटे को मौत के घाट उतार दिया था.

police-arrested-accused-father-and-step-mother-for-murder-case-in-kawrdha
आरोपी परिवार

By

Published : Dec 14, 2020, 10:52 PM IST

कवर्धा: 13 दिसंबर को रामनगर के पास खेत में एक जवान की लाश मिलने से सनसनी फैल गई थी. पुलिस ने मृतक के कपड़े की तलाशी ली तो मृतक की पहचान सुरेश साहू के रूप में हुई थी. पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की. मृतक के मामा ने हत्या का आरोप उसके पिता और सौतेली मां पर लगाया. पुलिस ने पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो आरोपी पिता और सौतेली मां ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस परिवार के लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच में जुट गई है.

सौतेली मां ने गला घोंटा

मृतक के मामा ने पुलिस को जानकारी दी कि सुरेश के पिता बचपन में ही सुरेश और उसकी मां को छोड़कर दूसरी शादी कर ली थी. तब से सुरेश उनके साथ रहता था. सुरेश जब बालिग हुआ तो उसने अपने हक यानी की जायदाद के लिए कोर्ट में याचिका दर्ज की. सुरेश के पिता 2 साल बाद समाज के सामने सुरेश को मना कर अपने साथ कापा गांव ले गए. साथ रहने के बाद भी पिता और पुत्र दोनों में अक्सर लड़ाई-झगड़ा होता रहता था.

पढ़ें : कवर्धा: चोरों पर पुलिस का शिकंजा, चोरी के सामान के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार

परिवार सलाखों के पीछे

पिता ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि घटना की रात सुरेश अपने मामा के घर से लौटा था. आते ही जमीन जायजाद को लेकर दोनों के बीच विवाद होने लगा. विवाद मारपीट में बदल गया. उसी वक्त सौतेली मां ने बेटे के सिर पर पत्थर से वार कर दिया. सुरेश बेहोश हो गया. सुरेश की सौतेली मां ने साड़ी से सुरेश का गला घोंटकर उसे मार दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद फंसने के डर से परिवार ने लाश को कवर्धा के पास खेत में फेंक दिया. पुलिस ने आरोपी पिता और सौतेली मां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details