कवर्धा: 13 दिसंबर को रामनगर के पास खेत में एक जवान की लाश मिलने से सनसनी फैल गई थी. पुलिस ने मृतक के कपड़े की तलाशी ली तो मृतक की पहचान सुरेश साहू के रूप में हुई थी. पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की. मृतक के मामा ने हत्या का आरोप उसके पिता और सौतेली मां पर लगाया. पुलिस ने पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो आरोपी पिता और सौतेली मां ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस परिवार के लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच में जुट गई है.
मृतक के मामा ने पुलिस को जानकारी दी कि सुरेश के पिता बचपन में ही सुरेश और उसकी मां को छोड़कर दूसरी शादी कर ली थी. तब से सुरेश उनके साथ रहता था. सुरेश जब बालिग हुआ तो उसने अपने हक यानी की जायदाद के लिए कोर्ट में याचिका दर्ज की. सुरेश के पिता 2 साल बाद समाज के सामने सुरेश को मना कर अपने साथ कापा गांव ले गए. साथ रहने के बाद भी पिता और पुत्र दोनों में अक्सर लड़ाई-झगड़ा होता रहता था.