छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

होम क्वॉरेंटाइन और सेंटर से बाहर पाए जाने पर पुलिस की सख्त कार्रवाई - नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाइ

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए कवर्धा पुलिस हाई अलर्ट पर है. सारे थाना प्रभारियों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों के नियम तोड़ने पर उन पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.

Police action when found outside Quarantine Center
क्वॉरेंटाइन सेंटर से बाहर पाए जाने पर पुलिस की कार्रवाई

By

Published : May 23, 2020, 8:14 PM IST

कवर्धा:कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए कवर्धा पुलिस हाई अलर्ट पर है. पुलिस ने होम आइसोलेशन और क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहने वाले लोगों की निगरानी तेज कर दी है. पुलिसकर्मियों की ओर से सभी जगह सरप्राइज चेकिंग की जा रही है. जिसमें होम क्वॉरेंटाइन में घर पर नहीं मिलने या बाहर घूमते हुए पाए जाने पर महामारी एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.

छत्तीसगढ़ में प्रवासी मजदूरों की वापसी के बाद कोरोना संक्रमण का खतरा और भी बढ़ गया है, जिसे लेकर कवर्धा पुलिस अलर्ट हो गई है. कवर्धा पुलिस अधीक्षक केएल ध्रुव ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं, जिसके बाद जिले में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है.

क्वॉरेंटाइन सेंटर से बाहर पाए जाने पर पुलिस की कार्रवाई

मजदूरों से न करें दुर्व्यवहार

एसपी ने सख्त निर्देश देते हुए ये भी कहा कि क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे प्रवासी मजदूरों या अन्य लोग आरोपी नहीं हैं, इसलिए उनके साथ दुर्व्यवहार नहीं किया जाए. उन्होंने कहा कि बाहर से आए लोगों को 14 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है, ताकि संक्रमण नहीं फैले. 14 दिन बाद उन्हें सुरक्षित उनके घर भेज दिया जाएगा, इसीलिए उनसे सख्ती से पेश ना आएं और न बदसलूकी करें. हालांकि उन्होंने कहा कि जो लोग होम आइसोलेशन या क्वॉरेंटाइन सेंटर से बाहर घूमते पाए जाएंगे, उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें- मजदूरों से मारपीट करने वाले आरक्षक को SP ने किया लाइन अटैच

प्रवासियों के लिए 1 हजार 87 क्वॉरेंटाइन सेंटर

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से चलाई गई स्पेशल ट्रेनों से कवर्धा में 13 हजार से अधिक प्रवासी मजदूर पहुंचे हैं. लॉकडाउन 4.0 के बाद भी यहां मजदूरों के आने का सिलसिला जारी है. बढ़ते प्रवासी मजदूरों की संख्या को देखते हुए जिले में 1 हजार 87 क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए गए हैं. इसके साथ ही यहां से संक्रमण दूसरे लोगों तक न फैले, इसके लिए पुलिस को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details