छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अनियंत्रित होकर पलटी पिकअप, छट्ठी कार्यक्रम से लौट रहे एक ही परिवार के 15 लोग घायल - pickup full of passengers overturned in kawardha

कवर्धा में 15 लोगों से भरी एक पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें सवार सभी लोग घायल हो गए हैं. घायलों में 3 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. फिलहाल सभी घायलों का इलाज कवर्धा जिला हॉस्पिटल में जारी है.

pickup full of passengers overturned in kawardha
आमंत्रित होकर पलटी पिकअप

By

Published : Jul 28, 2020, 1:24 PM IST

कवर्धा:सिटी कोतवाली थाना मैनपुरी गांव के पास एक तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई. जानकारी के मुताबिक पिकअप में महिला और बच्चों सहित करीब 15 लोग सवार थे. जो बुरी तरह घायल हो गए हैं. वहीं 3 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. गंभीर रूप से घायल लोगों को इलाज के लिए कवर्धा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि पिकअप में सवार सभी लोग एक ही परिवार के हैं, जो बेंदर्ची गांव के रहने वाले हैं. सभी छट्ठी कार्यक्रम में शामिल होकर वापस कवर्धा लौट रहे थे.

घटना कवर्धा जिले की मैनपुरी गांव से 1 किलोमीटर दूर की है, जहां बेंदर्ची गांव में रहने वाले पटेल परिवार की महिला और बच्चे सहित लगभग 15 लोग पिकअप वाहन में सवार होकर अपने रिश्तेदार के यहां जैतपुरी में छट्टी कार्यक्रम में शामिल होने गए थे.

घर लौटते वक्त हुआ हादसा

कार्यक्रम के बाद सभी लोग वाहन में सवार होकर वापस घर लौट रहे थे. इसी बीच मैनपुरी गांव के पास स्थित मोड़ पर ड्राइवर गाड़ी को कंट्रोल नहीं कर पाया, जिसके बाद पिकअप अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई. जिससे वाहन में सवार सभी लोग घायल हो गए. वहीं तीन लोगों को काफी गंभीर चोटें आई है. घटना के बाद सभी घायलों को कवर्धा जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

बेमेतरा में दो बाइक की आपस में टक्कर

छत्तीसगढ़ में सड़क दुर्घटनाओं का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. सोमवार को ही बेमेतरा में दो बाइकों के बीच हुए जबरदस्त भिड़ंत में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. जबकि 1 अन्य गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज नवागढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है. जानकारी के मुताबिक दोनों बाइक सवार तेज रफ्तार से आ रहे थे, तभी धनगांव अंधा मोड़ के पास दोनों की जबरदस्त भिड़ंत हो गई.

पढ़ें:बेमेतरा में दो बाइक की आपस में टक्कर, 2 की मौत, 1 घायल

रायपुर के आरंग थाना क्षेत्र के कुसमुंद गांव में 21 जुलाई को दो तेज रफ्तार बाइक की आमने-सामने टक्कर में दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. इस हादसे में बाइक पर बैठे तीन लोग घायल भी हो गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details