कवर्धा:सिटी कोतवाली थाना मैनपुरी गांव के पास एक तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई. जानकारी के मुताबिक पिकअप में महिला और बच्चों सहित करीब 15 लोग सवार थे. जो बुरी तरह घायल हो गए हैं. वहीं 3 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. गंभीर रूप से घायल लोगों को इलाज के लिए कवर्धा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि पिकअप में सवार सभी लोग एक ही परिवार के हैं, जो बेंदर्ची गांव के रहने वाले हैं. सभी छट्ठी कार्यक्रम में शामिल होकर वापस कवर्धा लौट रहे थे.
घटना कवर्धा जिले की मैनपुरी गांव से 1 किलोमीटर दूर की है, जहां बेंदर्ची गांव में रहने वाले पटेल परिवार की महिला और बच्चे सहित लगभग 15 लोग पिकअप वाहन में सवार होकर अपने रिश्तेदार के यहां जैतपुरी में छट्टी कार्यक्रम में शामिल होने गए थे.
घर लौटते वक्त हुआ हादसा
कार्यक्रम के बाद सभी लोग वाहन में सवार होकर वापस घर लौट रहे थे. इसी बीच मैनपुरी गांव के पास स्थित मोड़ पर ड्राइवर गाड़ी को कंट्रोल नहीं कर पाया, जिसके बाद पिकअप अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई. जिससे वाहन में सवार सभी लोग घायल हो गए. वहीं तीन लोगों को काफी गंभीर चोटें आई है. घटना के बाद सभी घायलों को कवर्धा जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.