कवर्धा/पंडरिया : कवर्धा नगर के थाना सहसपुर लोहार में प्रेम के जाल में फंसाकर शारीरिक शोषण करने का मामला सामने आया है.आरोपी करीब 6 साल तक एक लड़की को शादी करने का झांसा देता रहा.इस दौरान उसने कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध स्थापित किए. आरोपी कई बार लड़की को अपने साथ गांव के बाहर ले गया और लगातार उसके साथ गलत काम करता रहा.इस दौरान पीड़िता तीन बार गर्भवती भी हुई.जैसे ही पीड़िता ने गर्भवती होने की जानकारी आरोपी को दी वो उसे हर बार बहला फुसलाकर गर्भपात कराने केलिए राजी कर लेता. आरोपी की बातों में आकर पीड़िता ने तीन बार अपना गर्भपात करवाया. लेकिन जब आरोपी ने शादी नहीं की तो पीड़िता ने पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करा दी.
कैसे की थी वारदात :थाना सहसपुर लोहारा प्रभारी ने बताया कि '' 21 फरवरी को लड़की ने थाने आकर लिखित आवेदन दिया था. जिस पर आरोपी को ग्राम संबलपुर थाना गंडई जिला खैरागढ़ गंडई छुईखदान से गिरफ्तार किया गया. आरोपी का पीड़िता के साथ 7 वर्षों से प्रेम संबंध हैं. आरोपी 6 वर्ष पूर्व पहली बार गांव में आकर बहला-फुसलाकर शादी का झांसा देते हुए उसे मोटर साइकिल में बिठाकर गांव के बाहर ले गया. जहां खेत में रात करीब 9 बजे शारीरिक संबंध बनाया. उसके बाद उसके आने जाने का सिलसिला जारी रहा. जब भी पीड़िता शादी की बात करती तो जल्द करने की बात करते हुए शादी की झांसा देते हुए बार शारीरिक संबंध बनाता रहा.''