छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

VIDEO : घूमने जा रहे पर्यटकों के सामने अचानक आ गया बाघ - बांदा के जंगल

बांदा के जंगलों में पर्यटको के सामने घूमता हुआ बाघ आ गया.

अचानक आ गया बाघ

By

Published : Jul 29, 2019, 7:36 PM IST

कवर्धा : विश्व बाघ संरक्षण दिवस पर छत्तीसगढ़ के आखिरी छोर यानी बांदा के जंगलों से एक वीडियो सामने आया है, वीडियो में एक बाघ बड़ी ही शान से सड़क पर चहल-कदमी करते नजर आ रहा है. बाघ जिस समय सड़क पर आया, इसी दौरान वहां से गुजर रहे कुछ पर्यटकों ने इस शानदार नजारे को अपने कैमरे में कैद कर लिया.

पर्यटकों के सामने अचानक आ गया बाघ

कवर्धा के रहने वाले गावहर खान ने ये वीडियो बनाया है उन्होंने बताया कि, 'चिल्फी के जंगलो में जब वे अपने दोस्तों के साथ कवर्धा से सुपखार जा रहे थे, इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश की सरहद पर बाघ को घूमते देखा.

पर्यटक ने अपना अनुभव शेयर करते हुए कहा कि, 'बाघ सामने से उनकी गाड़ी की तरफ आ रहा था इस दौरान बाघ रुक-रुक कर उन्हें देख भी रहा था, हालांकि बाघ ने उन्हें नुकसान पहुंचाने की कोई कोशिश नहीं की. विश्व बाघ संरक्षण दिवस के ही दिन बाघ के दिखने से ये पर्यटक काफी खुश नजर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details