छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

विश्व पर्यावरण दिवस: हजारों लोगों ने सकरी नदी तट पर लगाए पौधारोपण, गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल - Environmental protection pledge in Kawardha

विश्व पर्यावरण दिवस पर हजारों लोगों ने सकरी नदी तट पर पौधारोपण किया. यह आयोजन कवर्धा नगर पालिका ने की है. पौधारोपण कार्यक्रम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया है. दोपहर 1 बजे गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड टीम प्रतिलिपि सौपेंगे.

पौधारोपण
पौधारोपण

By

Published : Jun 5, 2022, 11:37 AM IST

कवर्धा:विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नगरपालिका द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सकरी नदी के तट पर हजारों लोगों ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया. विश्व पर्यावरण दिवस पर हजारों लोगों ने सकरी नदी तट पर पौधा लगाया है. कवर्धा शहर में रैली निकालकर लोगों से पौधा लगाने की अपील की. कवर्धा जिला प्रशासन और नगरपालिका द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर हुए कार्यक्रम को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया है. दोपहर 1 बजे गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड टीम प्रतिलिपि सौपेंगे.

सकरी नदी तट पर लगाए पौधारोपण

इस कार्यक्रम में मुख्यरूप से नगरपालिका अध्यक्ष ऋषि शर्मा, कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा, एसपी लालउमेंद सिंह, जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल, डीएफओ चुडामड़ी सिंह, नगरपालिका सीएमओ सुरेश वर्मा, एसडीएम विनय सोनी, एएसपी मनीषा ठाकुर रावटे समेत जिला प्रशासन की टीम, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या मे आमजन उपस्थित हुए.

कवर्धा में दिखेगा हरियाली: पर्यावरण बचाने और सकरी नदी को संवारने के उद्देश्य से पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन और नगरपालिका के सहयोग से शहरी क्षेत्र के सकरी नदी में लगभग दो किलोमीटर में आज वृक्षारोपण किया. इसे आने वाले समय में सकरी नदी के आसपास हरियाली देखने को मिलेगी. शहरवासियों को इसका लाभ मिलेगा.

हजारों लोगों ने सकरी नदी तट पर लगाए पौधारोपण

पौधों का संरक्षण जरुरी:अक्सर देखा गया है की लोग पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधा लगाकर सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं. उसके बाद लगाए गए पौधे को भुल जाते हैं, यही कारण है लगाए गए ज्यादातर पौधे सुख कर मर जाते है या जानवर खा जाते है. इन पौधों का संरक्षण किया जाऐगा तो इन पौधों को बचाया जा सकता है. इससे आने वाले समय में हमें और हमारी आने वाली पीढ़ी को इसका भरपूर फायदा मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details