कवर्धा:जिले में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ता ही जा रहा है. इसके बावजूद लोग लापरवाही करने से बाज नहीं आ रहे है. बता दें कि मंगलवार को पंडरिया ब्लॉक के कुन्डा गांव के सप्ताहिक बाजार के दौरान लोगों ने जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई है. सैकड़ों की संख्या में बाजार पहुंचे कई गांवों के लोग सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते हुए बिना मास्क के खरीदारी करते नजर आए. हाट बाजार में आए कई गांवों के लोगों ने सब्जी खरीदी करते हुए कोविड - 19 के नियमों का जमकर उल्लंघन किया है.
जानकारी के मुताबिक बाजार में ग्राहक और दुकानदार दोनों ही बेखौफ होकर बिना किसी सुरक्षा व्यवस्था के लेन देन कर रहे थे. इस दौरान दुकानदार न तो सैनिटाइजर का उपयोग कर रहे थे और न ही उन्होंने मास्क लगाया था. बता दें कि जिला प्रशासन लगातार लोगों को इस महामारी से बचाने और सुरक्षा की व्यवस्था को लेकर कई तरह की हिदायत दे रहे है. साथ ही हर तरह से लोगों को महामारी से बचने की कोशिश कर रहे है, लेकिन लोगों की लापरवाही शासन की ओर से किए जा रहे सभी कोशिशों में पानी फेर रहे हैं. जिले में राज्य सरकार के आदेशों का पालन नहीं हो रहा है.
पढ़ें:जशपुर में लॉकडाउन का उल्लंघन, सीएमओ को कारण बताओ नोटिस जारी