छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कवर्धा: चमक गरज के साथ जमकर बरसे मेघा, लोगों को मिली उमस से निजात - उमस से राहत

पंडरिया में चमक गरज के साथ जमकर मेघ बरसे. इलाके में बारिश से 15 दिन बाद हुई बारिश से लोगों को उमस से राहत मिली है.

people-get-relief-from-heat-due-to-rains-in-pandaria-of-kawardha
चमक गरज के साथ जमकर बरसे मेघा

By

Published : Sep 18, 2020, 10:07 PM IST

कवर्धा:पंडरिया ब्लॉक में कई दिनों बाद मौसम ने अपना मिजाज बदला है. पंडरिया में गरज-चमक के साथ जमकर बारिश हुई. कई दिनों से अत्याधिक गर्मी से लोग परेशान हो रहे थे, लेकिन शुक्रवार को कुछ जगहों पर जमकर बारिश हुई है.

पंडरिया में चमक गरज के साथ जमकर बरसे मेघा

किसानों से मिलने पहुंचे DM और SDMC की पूर्व नेता सदन कमलजीत सहरावत

बारिश से किसानों में खुशी

SPECIAL : राजधानी की हवा में 'जहर', खौफ में इंसान मौन बैठा प्रशासन

स्थानीय लोगों ने बताया कि पंद्रह दिनों से सूरज अपना कहर ढा रहा था. उमस से लोग खासे परेशान थे, लेकिन बारिश की वजह से उमस भरी गर्मी से लोगों को निजात मिल गई है. साथ ही किसानों को भी राहत मिली है.किसानों का कहना है कि आसपास में बारिश के कारण फसल नहीं सूखेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details