छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कवर्धा: लगातार बारिश से उफान पर नदी-नाले, घरों में घुसा पानी

कवर्धा में लगातार हो रही बारिश की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. नदी-नालों के उफान पर आने से अब लोगों के घरों में पानी घुसने लगा है, जिसकी वजह से ग्रामीणों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

people-facing-problems-due-to-heavy-rain-in-kawardha
ग्रामीणों के घरों में घुसा पानी

By

Published : Aug 18, 2020, 10:49 PM IST

कवर्धा: जिले में लगातार दो दिनों से हो रही बारिश से नदी-नाले उफान पर है. वहीं बारिश का पानी अब पंडरिया ब्लॉक के ग्रामीण और शहरी बस्तियों में भी भरने लगा है, जिससे लोग परेशान और डरे हुए हैं.

ग्रामीणों के घरों में घुसा पानी

पंडरिया में पिछले दो-तीन दिनों से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है, जिससे जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं पंडरिया ब्लॉक के ग्रामीण बस्तियों में रहने वाले लोगों के घरों के अंदर तक बारिश का पानी पहुंच गया है. इसके साथ ही आस-पास के कई ग्रामीण इलाकों के बस्तियों में पानी भरने की खबरें आ रही है, जिससे लोगों के घरों में रखे राशन और अन्य सामग्री भीग गए हैं. लगातार हो रही बारिश लोगों के लिए अब परेशानी का सबब बनता जा रहा है. जानकारी के मुताबिक जिले में अभी भी रुक-रुक कर बारिश हो रही है.

ग्रामीणों के घरों में घुसा पानी

पढ़ें:मुगेंली में बारिश और बाढ़ का कहर: घरों में घुसा पानी, 20 घर गिरे

पंडरिया ब्लॉक के कुन्डा गांव में रहने वाली एक महिला ने बताया कि वो रात को खाना खाकर अपने घर में सोई हुई थी और जब सुबह उठाकर उन्होंने अपने घर को देखा तो उनके पूरे घर में पानी भर गया था. उन्होंने बताया कि घर में पानी भर जाने के कारण राशन और खाना बनाने वाली लकड़ी पूरी तरह भीग गई है. उन्होंने आगे बताया कि सभी सामान पानी में भीग जाने के कारण उनके पास खाने के लिए कुछ भी नहीं बचा है. वहीं महिला ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है. जानकारी के मुताबिक कुन्डा गांव के कई ग्रामीणों के घरों के अंदर बारिश का पानी घुस गया है.

इस वजह से घरों तक पहुंच रहा हैं पानी

वहीं सूचना मिलते ही गांव के सरपंच और पंच महिला के घर पहुंचे और उन्हें दूसरे जगह पर रहने की सलाह दी. इसके साथ ही घर से पानी निकालने के लिए सरपंच ने तुरंत टुल्लू पंप की व्यवस्था करवाई. बता दें, ग्रामीण इलाकों में लोग खेती करते-करते वहां ही घर बना लेते हैं, जहां पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण बारिश का पानी घरों में घुस जाता है. वहीं नदी-नालों के किनारे भी अधिकांश लोगों ने मकान बना लिया है, जहां ज्यादा बारिश होने के बाद घरों तक पानी पहुंच जाता है, जिसकी वजह से ग्रामीणों को कई तरह के परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details