छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कवर्धा में बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को दिखाना होगा कोरोना जांच रिपोर्ट - Kawardha District Administration

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कवर्धा जिला प्रशासन ने निर्देश जारी किया है. बाहरी राज्यों से आने वाले सभी लोगों को तीन दिन का कोरोना जांच रिपोर्ट दिखाना होगा. उसके बाद ही प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम उनको राज्य में प्रवेश करने देगी.

Police strict about Corona
कोरोना को लेकर पुलिस सख्त

By

Published : Apr 11, 2021, 9:22 AM IST

कवर्धाःलगातार तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण ने सबको सकेत में ला दिया है. कोरोना की दूसरी लहर सबसे खराब मानी जा रही है. प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग लोगों को जागरूक करने में लगा हुआ है.

कोरोना को लेकर पुलिस सख्त

बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने फैसला लिया है. शहर में दाखिल होने से पहले तीन दिनों का कोरोना रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य होगा. कोरोना की रोकथाम के लिए प्रशासन प्रशासन अब एक्शन के मूड में आ गया है.

दुर्ग में पुलिसकर्मी और पुलिस परिवारों के लिए कोरोना हेल्प डेस्क की शुरुआत

चेकपोस्ट पर तैनाती

शनिवार सुबह से ही जिले और शहर के सरहदी सीमा पर चेकपोस्ट लगाकर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम को तैनात किया गया है. जहां टीम हर शख्स की जांच कर रही है. व्यवस्थाओं का जायजा लेने कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा जिला पंचायत सीईओ विजम दयाराम के और एसपी शलभ कुमार सिन्हा पहुंचे. कलेक्टर रमेश शर्मा ने चेकपोस्ट में ड्यूटी पर तैनात पुलिस और स्वस्थ्यकर्मीयों को कडे़ निर्देश के साथ कहा कि किसी भी व्यक्ति को बिना जांच रिपोर्ट या टेस्ट के दाखिल ना होने दिया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details