छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

किसान से रिश्वत लेने के आरोप में पटवारी निलंबित, वायरल हुआ था वीडियो - किसान ने पटवारी का वीड़ियो बनाया

पंडरिया के पटवारी राजू मेरावी का किसान से रिश्वत लेते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था. किसान ने मामले की शिकायत कलेक्टर से की थी. पटवारी निलंबित कर दिया गया है. हल्का नंबर 10 के पटवारी प्रदीप लहरें को प्रभार दिया गया है.

Patwari suspended due to take bribe
रिश्वत लेने के आरोप में पटवारी निलंबित

By

Published : Jan 9, 2021, 5:23 PM IST

कवर्धा: पंडरिया राजस्व पटवारी राजू मेरावी का किसान से रिश्वत लेने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था. कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा के आदेश पर पंडरिया एसडीएम डी डाहिरे ने पटवारी को निलंबित कर दिया है. पीड़ित किसान रविंद्र कुमार ध्रुर्वे ने बताया कि उसकी जमीन पंडरिया ब्लॉक के चतरी ग्राम पंचायत में है. उसने 14 एकड़ भूमि में धान की फसल लगाई थी. पटवारी ने गिरदावरी के वक्त सिर्फ 9 एकड़ जमीन का पंजीयन किया था.

घूस लेते वीडियो वायरल

पढ़ें:ACB ने सिमगा जनपद सब-इंजीनियर को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

5 एकड़ जमीन का पंजीयन नहीं होने के कारण किसान परेशान था. ऐसे में किसान को चिंता थी कि वह अपनी बाकि फसल को कैसे बेचेगा. लिहाजा किसान ने पटवारी से दोबारा गिरदावरी कर पंजीयन में सुधार करने के लिए कहा था. इसी दौरान पटवारी ने किसान से प्रति एकड़ पंजीयन के दो हजार रुपये मांगे थे. किसान पैसे देने को तैयार हो गया था.

किसान ने बनाया वीडियो

किसान ने पटवारी का पर्दाफाश करने की योजना बनाई. पटवारी ने किसान को कवर्धा के राज महल चौक में बुलाया. किसान चौक में पैसे लेकर पहुंच गया. पटवारी राजू मेरावी ने किसान से 10 हजार रुपए लिए. किसान ने पटवारी को रिश्वत देने का वीडियो अपने मोबाइल में बना लिया. किसान ने इसकी शिकायत कलेक्टर से की थी.

पढ़ें:किसान से रिश्वत लेने की कार्रवाई पर ग्रामीण बैंक कर्मचारी संघ नाराज, ACB पर लगाया ये आरोप

कलेक्टर ने तत्काल लिया संज्ञान

किसान की शिकायत के बाद कलेक्टर ने मामले में संज्ञान लिया है. कलेक्टर ने संबंधित एसडीएम को कार्रवाई के लिए निर्देश दिया था. जिसके बाद एसडीएम ने राजस्व पटवारी हल्का 15 राजू मेरावी को निलंबित कर दिया है. हल्का नंबर 10 के पटवारी प्रदीप लहरें को हल्का 15 का प्रभार दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details