कवर्धा: पंडरिया राजस्व पटवारी राजू मेरावी का किसान से रिश्वत लेने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था. कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा के आदेश पर पंडरिया एसडीएम डी डाहिरे ने पटवारी को निलंबित कर दिया है. पीड़ित किसान रविंद्र कुमार ध्रुर्वे ने बताया कि उसकी जमीन पंडरिया ब्लॉक के चतरी ग्राम पंचायत में है. उसने 14 एकड़ भूमि में धान की फसल लगाई थी. पटवारी ने गिरदावरी के वक्त सिर्फ 9 एकड़ जमीन का पंजीयन किया था.
पढ़ें:ACB ने सिमगा जनपद सब-इंजीनियर को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
5 एकड़ जमीन का पंजीयन नहीं होने के कारण किसान परेशान था. ऐसे में किसान को चिंता थी कि वह अपनी बाकि फसल को कैसे बेचेगा. लिहाजा किसान ने पटवारी से दोबारा गिरदावरी कर पंजीयन में सुधार करने के लिए कहा था. इसी दौरान पटवारी ने किसान से प्रति एकड़ पंजीयन के दो हजार रुपये मांगे थे. किसान पैसे देने को तैयार हो गया था.
किसान ने बनाया वीडियो