कवर्धा: कलेक्टर अवनीश कुमार शरण ने खरीफ वर्ष 2019-020 में धान खरीदी के लिए पंजीकृत रकबा के सत्यापन में लापरवाही बरतने वाले तीन पटवारियों को निलंबित किया है. इन पटवारियों ने धान खरीदी के लिए पंजीयन किया था, लेकिन जांच के दौरान सोयाबीन, टमाटर, रहर और कोदों की फसलें मिली हैं.
कवर्धा : लापरवाही बरतने वाले तीन पटवारी हुए निलंबित - कवर्धा की बड़ी खबर
वर्ष 2019-020 में धान खरीदी के लिए पंजीकृत किसानों के धान के रकबे में निरीक्षण के दौन गड़बड़ी देखने को मिली है. मामले में कलेक्टर ने 3 पटवारियों को निलंबित किया है.
पटवारी निलंबित
दरअसल, कलेक्टर ने खरीफ वर्ष 2019-020 में धान खरीदी के लिए पंजीकृत किसानों के धान के रकबे का खेत में जाकर निरीक्षण किया था. निरीक्षण के दौरान उपार्जन केंद्र बिडौरा के गांव नूनछपरा के तीन पंजीकृत किसानों के खेतों में धान की जगह सोयाबीन और टमाटर की फसल पाई गई. वहीं दो किसान के खेत में सोयाबीन की फसल मिली.
ये पटवारी हुए निलंबित
- रवि हमदे, सहसपुर लोहारा तहसील
- संगीता धृतलहरे, बोडला तहसील
- अमरीशपुरी गोस्वामी, बोडला तहसील
Last Updated : Nov 28, 2019, 11:28 PM IST