रायपुर के निजी अस्पताल से गायब हुआ मरीज, बुखार के बाद हुआ था भर्ती - मरीज
रायपुरः शहर के एक निजी अस्पताल से 19 वर्षीय मरीज राजकुमार संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया. इसे लेकर अस्पताल प्रशासन पर कई सवाल उठ रहे हैं. फिलहाल परिजनों द्वारा मामला दर्ज कराने के बाद पुलिस युवक की तलाश में जुटी हैं.
गायब युवक के पिता अन्नू ने बताया कि बुखार से पीड़ित बेटे को 12 फरवरी को रायपुर के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया था. हालत में सुधार होने के कारण परिजन मरीज को डिस्चार्ज करने की मांग कर रह थे. तभी मरीज बीते बुधवार सुबह अचानक गायब हो गया. परिजन इसे अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही बता रहे हैं.
तलाश में जुटी पुलिस
राजधानी के पंडरी थाना में मामला दर्ज कराया गया है. थाना प्रभारी सोनम ग्वाला का कहना है कि परिजनों ने मामला दर्ज कराया है. जिसके आधार पर गुम हुए युवक की तलाश की जा रही हैं.