कवर्धा: कवर्धा जिले के पंडरिया को नगर पंचायत का दर्जा मिले 50 साल से अधिक हो चुका है. हालांकि यहां के नगरवासी अब भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. पंडरिया नगर के बस स्टैंड में न तो यात्री प्रतीक्षालय है और न ही महिलाओं के लिए टॉयलेट की सुविधा. यहां तक की भीषण गर्मी में यहां लोगों को पानी तक नहीं मिल (no drinking water in Pandariya bus stand) पाता. कई बार तो लोग पानी न मिलने के कारण लोग बेहोश होकर गिर जाते हैं.
पंडरिया की तस्वीर बयां कर रही नगर की दशा:स्थानीय विधायक ने नगर के तमाम समस्याओं का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजने की बात तो कही है. हालांकि लोगों को इंतजार है सुविधाओं का. क्योंकि सालों से यहां के लोग सुविधाओं से वंचित हैं. नगर में अभी भी विकास कार्य काफी पिछड़ा हुआ है. चुनाव के समय जनप्रतिनिधियों द्वारा तमाम तरह की लोक लुभावने वादे किए जाते हैं. मगर चुनाव के बाद सारे वादे भूला दिए जाते हैं. जिसका जीता जागता तस्वीर है पंडरिया नगर पंचायत.