कवर्धा: कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए पंडरिया पुलिस ने अनोखी पहल की है. लॉकडाउन के नियमों का पालन करवाने के लिए जागरूकता स्वरूप पंडरिया पुलिस की ओर से 'घर बैठे फाइट करेगा पंडरिया' प्रतियोगिता व्हाट्सएप के माध्यम से चलाई जा रही है. इसका मकसद लोगों को घरों में रहने के लिए जागरूक करना है.
कवर्धा जिले के पंडरिया थाना स्टाफ ने लॉकडाउन का पालन कराने और लोगों को जागरूक करने का अनोखा और दिलचस्प तरीका निकाला है. पंडरिया पुलिस की ओर से घर बैठो प्रतियोगिता आयोजित की गई है. जिसमें एक वाट्सएप नंबर जारी किया गया है. इस नंबर 6266134600 पर शाम 7 बजे तक प्रतिदिन अपने परिवार के साथ बिताए हुए शानदार पलों की तस्वीर पंडरिया पुलिस को शेयर करनी है. सभी फोटो में तीन सबसे बेहतरीन परिवारिक फोटो को टीआई अनिल शर्मा की ओर से डिजिटल सर्टिफिकेट दिया जा रहा है.