कवर्धा :कवर्धाशहर में बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ व्यापारियों ने पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया. व्यापारी संघ के मुताबिक आए दिन मारपीट,लूट और गुंडागर्दी के मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला बीते सोमवार रात का है.जहां एक व्यापारी के साथ मारपीट और लूट की घटना हुई. जिसकी शिकायत के बाद तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेजा.बावजूद इसके व्यापारियों ने लगातार बढ़ते अपराध के खिलाफ अपनी दुकानें बंद की.
बैठक के बाद थाने का घेराव : मंगलवार सुबह व्यापारी संघ और नगरवासियों ने चौपाटी मैदान में बैठक बुलाई थी. बैठक के बाद व्यापारी संघ ने नगरवासियों के साथ पंडरिया थाने का घेराव किया.घेराव के दौरान पुलिसकर्मियों और प्रदर्शन कर रहे व्यापारियों के बीच काफी बहस भी हुई.इसके बाद व्यापारियों की बातों को सुनने के लिए खुद एसपी मौके पर आए.एसपी ने व्यापारियों की समस्याओं को सुनकर उनसे ज्ञापन लिया. व्यापारी संघ के अध्यक्ष संतोष जैन के मुताबिक तीन से चार माह से शहर में अपराध बढ़ रहा है. जान से मारने की धमकी और दुर्व्यवहार की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है. नगर में कानून व्यवस्था पूरी तरह खराब हो चुकी है.
''व्यापारी संघ ने नगर पंडरिया बंद का आह्वान किया गया है. उचित कार्रवाई नहीं हुई तो व्यापारी संघ के साथ आम नागारिक अनिश्चितकालीन बंद और चक्का जाम जैसे उग्र कदम उठाने को मजबूर होंगे.'' संतोष जैन, अध्यक्ष,व्यापारी संघ