कवर्धा: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने रविवार को प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है. कांग्रेस ने 30 प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. इस बीच कवर्धा जिला के कवर्धा विधानसभा से मोहम्मद अकबर को और पंडरिया विधानसभा से कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष नीलकंठ चन्द्रवंशी को पार्टी ने टिकट दिया है. टिकट मिलने के बाद पंडरिया प्रत्याशी नीलकंठ चंद्रवंशी शहर के प्रसिद्द राम जानकी मंदिर पहुंचे. यहां उन्होंने पूजा अर्चना की.
कांग्रेस ने किया हर वर्ग का विकास:पूजा अर्चना के बाद नीलकंठ चंद्रवंशी से ईटीवी भारत ने बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि, " पिछले पांच सालों से कांग्रेस की सरकार ने सबके हित में काम किया है. पिछले पांच सालों में किसानों का विकास हुआ है. गरीबों के लिए विकास कार्य किए गए हैं. साढ़े तीन साल मैं जिला कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष रहा हूं. हर क्षेत्र के हर गांव तक पहुंचा हूं. लोगों की समस्याओं को दूर करने का प्रयास कांग्रेस पार्टी ने किया है. पिछले बार की तरह इस बार भी कांग्रेस को प्रदेश में जीत मिलेगी.