छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Pandaria News : दामापुर चौकी के सामने युवक का शव रखकर प्रदर्शन, प्रेमिका के पिता पर हत्या का आरोप - थाने के सामने शव रखकर प्रदर्शन

Pandaria News पंडरिया में युवती के साथ भागकर शादी करने वाले युवक के शव को रखकर परिजनों ने प्रदर्शन किया.युवक और युवती भागकर लखनऊ में रह रहे थे.जहां से दामापुर पुलिस उन्हें बरामद करके वापस ला रही थी.लेकिन बीच रास्ते में ही युवक लापता हो गया.जिसका शव रेलवे ट्रैक पर मिला.अब परिजनों का आरोप है कि युवक की हत्या के बाद उसके शव को फेंका गया है.

Pandaria News
दामापुर चौकी के सामने युवक का शव रखकर प्रदर्शन

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 9, 2023, 2:29 PM IST

दामापुर चौकी के सामने युवक का शव रखकर प्रदर्शन

पंडरिया : दामापुर चौकी के सामने सैकड़ों ग्रामीणों ने एक युवक का शव रखकर प्रदर्शन किया.इस युवक की मौत यूपी के चित्रकूट जिले में हुई थी.जिसका शव मारकुंडी थाना क्षेत्र के रेलवे ट्रैक पर मिला था. परिजनों का आरोप है कि युवक ने गांव की जिस लड़की को भगाकर शादी की थी उसके पिता ने ही हत्या के बाद शव को रेलवे ट्रैक में फेंका है.क्योंकि लड़की का पिता युवक और अपनी बेटी को लखनऊ से वापस ट्रेन में ला रहा था.वहीं इस मामले में पुलिस ने परिवार को जांच का भरोसा दिया है.वहीं प्रदर्शन को देखते हुए थाने के सामने भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.

क्या है पूरा मामला ? :पूरा मामला थाना कुंडा के दामापुर चौकी के टाटाकासा गांव का है. पुलिस के मुताबिक कुंवर सिंह यादव ने गांव की ही एक लड़की को लेकर भाग गया. इसके बाद लड़की के पिता ने 14 अगस्त को थाने में बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. 5 सितंबर को लड़की और लड़के की लोकेशन लखनऊ यूपी में मिली.जिसके बाद लड़की के पिता पुलिस लेकर दोनों को लेने लखनऊ गए.जहां पता चला कि दोनों ने शादी कर ली है.इसके बाद पुलिस के साथ लड़की और लड़के को वापस लाया जा रहा था.तभी रास्ते में लड़का ट्रेन से नीचे उतर गया.अगले दिन लड़के का शव चित्रकूट के मारकुंडी रेलवे ट्रैक पर मिला.

थाने के सामने शव रखकर प्रदर्शन :मृतक कुंवर सिंह यादव के शव का पोस्टमार्टम करने के बाद युवक के शव को यूपी पुलिस ने दामापुर भिजवा दिया.जहां शनिवार को परिजन सैकड़ों की तादात में ग्रामीणों के साथ प्रदर्शन करने लगे.ग्रामीणों ने युवक के शव को थाने के सामने रखकर प्रदर्शन किया.इसके बाद स्थिति बिगड़ती देख थाने की सुरक्षा बढ़ाई गई.प्रदर्शनकारी दोषियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.परिजनों का कहना है कि जब लड़का और लड़की साथ ट्रेन में आ रहे थे तो युवक को क्यों जाने दिया गया. वहीं पुलिस की माने तो मारकुंडी पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद जो दोषी है, उस पर कार्यवाई की जाएगी.

''लखनऊ में गुमशुदा युवती के होने का पता चला.जिसके बाद गुमशुदा के पिता और पुलिस को रवाना किया गया.इंदिरा नगर लखनऊ में गुमशुदा के पिता को सुपुर्द कर वापसी आ रहे थे.इसी दरमियान कुंवर सिंह यादव लापता हो गया.जिसके शव को सतना के पास देखा गया.जहां परिजनों को भेजकर पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द किया गया.इस मामले की पुलिस जांच कर रही है,जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई होगी.'' पंकज पटेल, एसडीओपी

नवा रायपुर में मृत किसान का शव रखकर प्रदर्शन
रायपुर में कफन ओढ़कर प्रदर्शन करने वाले कोरोना योद्धा गिरफ्तार
पुलिस कस्टडी में सब इंजीनियर की मौत, थाने के सामने शव रखकर प्रदर्शन



लड़की के परिजनों और पुलिस पर आरोप :मृतक के मां का कहना हैं कि लड़की की पिता ने पुत्र की हत्या कर दी है. जो हत्या कर कहीं छुप गए हैं. उनको बाहर लाकर फांसी देने की मांग कर रहे हैं. जब तक कार्रवाई नहीं होती तब तक थाने से नहीं हटेंगे. वहीं मृतक के भाई के मुताबिक लड़की के परिजनों और पुलिस ने मिलकर हत्या की है.सभी पर कार्यवाई के साथ फांसी की सजा देने की मांग की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details