छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर ने मुख्यमंत्री कोष में दिए 2 करोड़ रुपए - पंडरिया में कोरोना के हालात

पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर (Pandaria mla mamta chandrakar ) ने विधायक निधि (Chief Minister Fund) से 2 करोड़ रुपए मुख्यमंत्री कोष में दिए हैं. विधायक पंडरिया में ऑक्सीजन युक्त कोविड सेंटर खोलने के लिए प्रयास कर रही हैं.

pandaria-mla-mamta-chandrakar
पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर

By

Published : May 1, 2021, 4:28 PM IST

कवर्धा: पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर (Pandaria mla mamta chandrakar ) ने मुख्यमंत्री कोष (Chief Minister Fund) में विधायक निधि से दो करोड़ की राशि कोविड-19 के निशुल्क टीकाकरण और पंडरिया में ऑक्सीजन युक्त कोविड-सेंटर के लिए दिए हैं. कोरोना संक्रमण से बिगड़ते हालातों को देखते हुए विधायक ने पंडरिया में ऑक्सीजन युक्त कोविड-सेंटर खोलने के लिए प्रयास किया है.

पहले दिए थे 12 लाख

इससे पहले भी विधायक ममता चंद्राकर ने अपनी विधायक निधि से करीब 12 लाख की राशि कोरोना संक्रमण काल में जन सहयोग की मदद के लिए दी थी. पंडरिया विधायक ने कोरोना संकट काल में लगातार लोगों की मदद कर रही हैं. विधानसभा क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए पंडरिया में ऑक्सीजन युक्त कोविड-सेंटर खोलने के लिए लगातार प्रयास कर रही हैं. यहां ऑक्सीजन सिलेंडर की भी व्यवस्था कराई गई है. उन्होंने पंडरिया सरकारी अस्पताल का दौरा किया था. इस दौरान डॉक्टरों से चर्चा भी की गई थी.

विधायक निधि से 2 करोड़ रुपए की मदद

ममता चंद्राकर ने बताया कि 18 साल से अधिक आयु के लोगों को 1 मई से करोना का नि:शुल्क टीका लगना है. वित्तीय वर्ष 2021-22 की विधायक निधि की दो करोड़ की राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष में देने का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार का बहुत अच्छा निर्णय है. मुझे लगता है कि टीकाकरण से आने वाले दिनों में इस महामारी से जरूर निजात मिलेगी.

कांकेर में 2 मई से शुरू होगा कोरोना वैक्सीनेशन

विधायक ममता चंद्राकर ने सभी लोगों से अपील की है कि 1 मई से लगने वाले निशुल्क टीकाकरण में आप सभी टीका लगवाएं. उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री से मांग की है कि पंडरिया विधानसभा में मांग के अनुरूप कोरोना संक्रमण से बचाव, नियंत्रण और रोकथाम के अलावा मरीजों के समुचित इलाज के लिए तमाम सुविधा उपलब्ध कराई जाए.

पंडरिया में कोरोना के हालात पर एक नजर

पंडरिया ब्लॉक में अब तक 4 लाख 9 हजार 622 लोगों का कोरोना टेस्टिंग हुआ है. जिसमें से 3035 लोगों को पॉजिटिव पाया गया. अभी तक कोरोना संकमण से 43 लोगों की मृत्यु हुई है. 24 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच 3123 लोगों का कोरोना टेस्टिंग हुआ है. जिसमें से 847 लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details