छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कवर्धा: पंडरिया जनपद पंचायत CEO बीना दीक्षित ने संभाला पदभार

पंडरिया जनपद पंचायत की नई CEO बीना दीक्षित ने पदभार संभाल लिया है. मौके पर जनपद अध्यक्ष सहित सभी जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे. दरअसल, पहले इस पद पर बैठे CEO नवीन भट्ट को हटाने के लिए कलेक्टर से शिकायत की गई थी. नवीन भट्ट पर मनमानी का आरोप है.

CEO Bina Dixit takes over
CEO बीना दीक्षित पंडरिया

By

Published : Jun 2, 2020, 4:54 PM IST

कवर्धा:पंडरिया जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के रूप में बीना दीक्षित ने मंगलवार को पदभार संभाल लिया है. मौके पर नये सीईओ के स्वागत के लिए जनपद अध्यक्ष से साथ सभी जनपद सदस्य मौजूद रहे.

नवीन भट्ट के खिलाफ शिकायत की कॉपी

पदभार ग्रहण कार्यक्रम के दौरान जनपद पंचायत पंडरिया के सभी अधिकारी-कर्मचारी भी उपस्थित थे. CEO बीना दीक्षित ने पंडरिया जनपद अध्यक्ष समुन्द सेवा राम कुर्रे से कई विषयों पर चर्चा की.

4 महीने से नहीं हुई है मीटिंग

जनपद पंचायत अध्यक्ष और सदस्यों ने CEO बीना दीक्षित को अवगत कराया कि, बीते 4 महीने में एक बार भी मीटिंग नहीं लिया गया है. किसी प्रकार की योजना के विषय में चर्चा भी नहीं की गई है. इसके बाद CEO बीना पटेल ने सभी विषयों पर चर्चा हुए कहा एक सप्ताह के अंदर बैठक की जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि, सभी हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए जल्द से जल्द कार्य योजना बनाकर काम किया जाएगा.

CEO बीना दीक्षित ने की मुलाकात

जनपद पंचायत के अन्य अधिकारियों-कर्मचारियों से पंचायत के विषय में चर्चा की और सभी अटके हुए कार्यों को जल्द से जल्द निराकरण करने के लिए कहा गया और क्षेत्र के विकास के लिए नई कार्य योजना तैयार करने के लिए कहा गया.

पूर्व CEO को हटाने की थी मांग

पूर्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी नवीन भट्ट के खिलाफ जनपद पंचायत अध्यक्ष, उपाध्याय और सदस्यों ने मोर्चा खोल दिया था. जनपद अध्यक्ष और सदस्यों का आरोप है कि, CEO नवीन भट्ट मनमानी करता था. जिसके बाद सभी जनप्रतिनिधियों की ओर से कलेक्टर से लिखित शिकायत करके उन्हें तत्काल हटाने की मांग की गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details