कवर्धा: काग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल के निधन के बाद से पार्टी में गम का माहौल है. पंडरिया कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों ने अहमद पटेल के निधन शोक सभा आयोजित की गई. छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अर्जुन तिवारी के अगवाई में पंडरिया विश्राम गृह में शोक सभा आयोजित की गई थी. जिसमें बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए. अहमद पटेल के निधन पर सभी ने शोक व्यक्त किया.
कांग्रेस नेता अहमद पटेल गांधी परिवार के काफी करीब माने जाते थे. राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार भी थे. लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों में सांसद रह चुके थे. एक महीने पहले अहमद को कोरोना का संक्रमण हुआ था. जिसके बाद से उनकी तबियत बिगड़ती चली गई. मंगलवार की देर रात अहमद पटेल का निधन हो गया. उन्होंने 71 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया.